ETV Bharat / bharat

Underage Loving Couple Commits Suicide : महाराष्ट्र में नाबालिग प्रेमी-प्रेमिका ने दी जान, सोशल मीडिया पर ये लिखा... - Underage Loving Couple Commits Suicide

महाराष्ट्र में एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली. दोनों के परिवारवाले उनके रिश्ते का विरोध कर रहे थे, जिस कारण उन्होंने ये कदम उठाया. दोनों नाबालिग थे (Underage Loving Couple Commits Suicide).

Underage Loving Couple Commits Suicide
महाराष्ट्र में एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 2, 2023, 5:05 PM IST

कोल्हापुर : एक नाबालिग जोड़े ने सोशल मीडिया पर स्टेटस डालकर आत्महत्या कर ली (Underage Loving Couple Commits Suicide). यह घटना कोल्हापुर जिले के शिरोली पुलाची में हुई. सूत्रों ने जानकारी दी है कि ये दोनों नाबालिग थे. परिवारवालें उनका विरोध कर रहे थे. आत्महत्या करने से पहले इन दोनों ने 'जिससे प्यार करो, उसके साथ मरने को तैयार रहो, प्यार करते वक्त जाति-धर्म मत देखो' का स्टेटस रखा.

हटकनंगले तालुक के शिरोली पुलाची में रहने वाला युवक उसी इलाके की एक लड़की से प्यार करता था. लेकिन इस रिश्ते का दोनों के परिवारों ने विरोध किया. इसी विरोध से अवसादग्रस्त होकर उन्होंने जीवन समाप्त करने का निर्णय ले लिया. शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे युवक के परिजनों ने देखा कि दोनों ने घर में आत्महत्या कर ली है. दोनों को तुरंत सीपीआर में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर ने बताया कि इलाज से पहले ही दोनों की मौत हो चुकी है.

सोशल मीडिया पर स्टेटस डाल कर की आत्महत्या: परिजनों ने बताया कि दोनों ने युवक के सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टेटस डाल कर आत्महत्या कर ली. उन्होंने स्टेटस डाला कि 'जिससे प्यार करो उसके साथ मरने के लिए तैयार रहो, प्यार करते समय जाति, धर्म मत देखो.'

दोनों के पिता हैं अच्छे दोस्त: कोल्हापुर जिले के शिरोली पुलाची में प्रेमी-प्रेमिका के आत्महत्या करने की खबर इलाके में तेजी से फैल गई. इसलिए पक्षों के बीच तनावपूर्ण शांति है. इसमें प्रेमी के पिता और प्रेमिका के पिता दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. दो अलग-अलग पृष्ठभूमि से होने के बावजूद उनका एक-दूसरे के घर आना-जाना था.

गांव में चर्चा है कि इन दोनों का प्रेम प्रसंग इसी पारिवारिक रिश्ते से शुरू हुआ था. लेकिन जब दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा तो इस रिश्ते का परिवार वालों ने विरोध किया. फिलहाल यह चर्चा हो रही है कि उन्होंने डिप्रेशन में आकर इतना बड़ा कदम उठाया है.

ये भी पढ़ें

Student Commits Suicide: मानसिक तनाव में 13 वर्षीय छात्रा ने की आत्महत्या, कविता से बयां किया दर्द

कोल्हापुर : एक नाबालिग जोड़े ने सोशल मीडिया पर स्टेटस डालकर आत्महत्या कर ली (Underage Loving Couple Commits Suicide). यह घटना कोल्हापुर जिले के शिरोली पुलाची में हुई. सूत्रों ने जानकारी दी है कि ये दोनों नाबालिग थे. परिवारवालें उनका विरोध कर रहे थे. आत्महत्या करने से पहले इन दोनों ने 'जिससे प्यार करो, उसके साथ मरने को तैयार रहो, प्यार करते वक्त जाति-धर्म मत देखो' का स्टेटस रखा.

हटकनंगले तालुक के शिरोली पुलाची में रहने वाला युवक उसी इलाके की एक लड़की से प्यार करता था. लेकिन इस रिश्ते का दोनों के परिवारों ने विरोध किया. इसी विरोध से अवसादग्रस्त होकर उन्होंने जीवन समाप्त करने का निर्णय ले लिया. शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे युवक के परिजनों ने देखा कि दोनों ने घर में आत्महत्या कर ली है. दोनों को तुरंत सीपीआर में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर ने बताया कि इलाज से पहले ही दोनों की मौत हो चुकी है.

सोशल मीडिया पर स्टेटस डाल कर की आत्महत्या: परिजनों ने बताया कि दोनों ने युवक के सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टेटस डाल कर आत्महत्या कर ली. उन्होंने स्टेटस डाला कि 'जिससे प्यार करो उसके साथ मरने के लिए तैयार रहो, प्यार करते समय जाति, धर्म मत देखो.'

दोनों के पिता हैं अच्छे दोस्त: कोल्हापुर जिले के शिरोली पुलाची में प्रेमी-प्रेमिका के आत्महत्या करने की खबर इलाके में तेजी से फैल गई. इसलिए पक्षों के बीच तनावपूर्ण शांति है. इसमें प्रेमी के पिता और प्रेमिका के पिता दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. दो अलग-अलग पृष्ठभूमि से होने के बावजूद उनका एक-दूसरे के घर आना-जाना था.

गांव में चर्चा है कि इन दोनों का प्रेम प्रसंग इसी पारिवारिक रिश्ते से शुरू हुआ था. लेकिन जब दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा तो इस रिश्ते का परिवार वालों ने विरोध किया. फिलहाल यह चर्चा हो रही है कि उन्होंने डिप्रेशन में आकर इतना बड़ा कदम उठाया है.

ये भी पढ़ें

Student Commits Suicide: मानसिक तनाव में 13 वर्षीय छात्रा ने की आत्महत्या, कविता से बयां किया दर्द

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.