चिक्कमगलुरु : कर्नाटक में स्कूल और कॉलेज कोविड हॉटस्पॉट बनते जा रहे हैं. चिक्कमगलुरु जिले के एक आवासीय स्कूल में पहले भी कोविड के मामले सामने आए हैं. अब जिले के एक अन्य स्कूल के छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक चिक्कमगलुरु जिले के नरसिम्हाराजापुर तालुक में स्थित जीवन ज्योति प्राइवेट स्कूल के 10 छात्रों और एक शिक्षक में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं.
इलाके में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला कलेक्टर ने एक सप्ताह के लिए स्कूल को सील करने का आदेश जारी किया है.
पढ़ें :- Omicron : दिल्ली में ओमिक्रोन का दूसरा केस मिला, जिम्बाब्वे से लौटा शख्स संक्रमित
वहीं, स्वास्थ्य अधिकारियों ने स्कूल का दौरा कर अन्य विद्यार्थियों व स्टाफ का कोविड टेस्ट कराने के निर्देश दिया है.
पिछले हफ्ते, चिक्कमगलुरु जिले के एन आर पुरा तालुक के सीगोडु में जवाहर नवोदय विद्यालय (आवासीय विद्यालय) के 94 छात्रों सहित 107 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.