नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के शिव नादर विश्वविद्यालय में छात्र द्वारा छात्रा की गोली मारकर हत्या करके आत्महत्या करने के मामले में नया खुलासा हुआ है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू की तो अनुज के जीमेल अकाउंट से एक 23 मिनट का वीडियो मिला है. वीडियो में कत्ल की वजह के बारे में डिटेल में बताया गया है. हालांकि, यह वीडियो कब का है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन इससे यह साफ हो गया है कि अनुज ने हत्या की प्लानिंग पहले ही की थी. क्योंकि वीडियो में वह कहता नजर रहा है कि उसे उसके किए की सजा भुगतनी होगी.
इस वीडियो में आरोपी छात्र ने बताया है कि उसे ब्रेन कैंसर है और अगर ऑपरेशन नहीं हुआ तो वह दो साल और जिंदा रहेगा. साथ ही उसने दादा-दादी की मौत से गहरे सदमे का जिक्र किया. उसने कहा कि गर्लफ्रेंड से बेवफाई और उससे ब्रेकअप होने से दुख हुआ. वीडियो में अनुज ने लड़की पर बेवफाई का आरोप लगाया है और कहा कि युवती ने उसका इस्तेमाल किया और वह किसी अन्य लड़के के संपर्क में भी थी. जबकि, हमने उससे सच्चा प्यार किया था.
वीडियो में अनुज ने आगे बताया कि वह राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी रह चुका है और किसी से झगड़ता नहीं था. मैं कॉलेज आया और यहां युवती से मिला. उसने मेरी लाइफ बदल दी. उसने दिखाया कि वह बहुत अच्छी लड़की है. उसे अंशु नाम का लड़का परेशान करता था, जिसके बाद मैंने उस लड़के से उसका पीछा छुड़वाया. फिर मैं उसे बहुत अच्छा लगने लगा और उसने मुझे प्रपोज किया. पहले मैंने मना किया था फिर मैंने उसका प्रपोजल एक्सेप्ट कर लिया.
अनुज ने आगे कहा, कुछ समय ठीक यह सब चला लेकिन जब मेरे अंकल की डेथ हुई तो मैं घर गया था. इस बीच उसने मुझे धोखा देना शुरू कर दिया. मेरे सोने के बाद वह उससे मिलने जाती थी. इतना ही नहीं वह जब मुझसे मिलने आती थी तो मोबाइल चैट डिलीट करके आती थी. ब्रेकअप के बाद मैं पूरी तरह से बिखर गया था. उसने मुझे बताया कि वह बहुत डिप्रेशन में है और इसी वजह से रिश्ते में दूरी बनाना चाहती है. लेकिन वह उससे ब्रेकअप करने के बाद किसी और से दोस्ती निभाने लगी थी.
यह भी पढ़ें-Mahasamund News : पुटका गांव में ट्रिपल मर्डर का खुलासा, बेटे ने मां बाप और दादी की हत्या की
उसने कहा कि वह उससे बहुत प्यार करता था, लेकिन उसने उसे धोखा दे दिया. उसके लैपटॉप से मुझे जानकारी हुई कि वह किसी और लड़के के साथ चैट करती थी. सारी चैट पढ़ने के बाद मैं समझ गया कि वह मुझे धोखा दे रही है और उसे इसकी सजा भुगतनी होगी. वीडियो में अनुज ने उसके परिवारवालों से माफी मांगी और कहा कि आपकी बेटी, बेटी होने के लायक नहीं है. वह बहुत बुरी लड़की है और उसमें इंसानियत नहीं है. इसीलिए उसे उसके किए की सजा जरूर मिलेगी. वीडियो में अनुज ने कहा कि वह उससे बहुत प्यार करता है लेकिन उसने धोखा दिया और वह किसी और लड़के से प्यार करती है.
यह भी पढ़ें-Kanker News: 5000 के लिए दोस्त को उतार दिया मौत के घाट
गौरतलब है कि गुरुवार दोपहर को अनुज ने लड़की की गोली मारकर हत्या करके खुद को भी गोली मार ली थी. इस घटना से यूनिवर्सिटी के कैंपस में सनसनी फैल गई थी. दोनों सोशियोलॉजी के थर्ड ईयर के छात्र थे. मृतक छात्रा कानपुर की रहने वाली थी. जबकि, अनुज अमरोहा का रहने वाला था. दोनों कॉलेज कैंपस के हॉस्टल में ही रहते थे. आरोपी अनुज ने इस वारदात को डाइनिंग हॉल के पास दिनदहाड़े अंजाम दिया था.