पीलीभीत : यूपी के पीलीभीत जनपद से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. पुरानी रंजिश में दो पड़ोसी भाइयों ने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर एक विधवा के परिजनों पर हमला कर दिया. विधवा ने दबंगों पर पिटाई करने के साथ-साथ प्राइवेट पार्ट में डंडा डालने का आरोप भी लगाया है. घटना के बाद महिला को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है.
दरअसल, कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला के पति का कुछ साल पहले देहांत हो चुका है. आरोप है कि शुक्रवार को जब वह घर पर थी तब पड़ोस के रहने वाले राममूर्ति अपने भाई रामसागर व अपने दो साथियों के साथ विधवा के घर में घुस आया. जहां आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से महिला के परिजनों पर हमला कर दिया.
आरोप है कि विरोध करने पर उन्होंने महिला के प्राइवेट पार्ट में डंडा डाल दिया. इससे वह लहूलुहान हो गई. महिला को आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया गया. पुलिस ने महिला की ओर से चारों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. महिला ने आरोपियों पर कान के कुंडल भी नोंचने के आरोप लगाए हैं.
पढ़ें : विधवा को शादीशुदा व्यक्ति से प्यार, गुस्साए परिजनों ने सिर मुंडवा डाला
पूरनपुर थाना अध्यक्ष हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच चल रही है.