देहरादून: राज्य सरकार ने केदारनाथ हेली सर्विस के नाम पर ठगी पर लगाम लगाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की जिम्मेदारी IRCT को सौंपी है. इसके बाद भी साइबर ठगों ने एक कदम आगे निकल कर इसका भी तोड़ निकाल कर ठगी करना शुरू कर दिया है. बीते साल केदारनाथ हेलीकाप्टर सेवा के लिए कई यात्रियों के साथ ठगी की घटना सामने आई थी. जिसके बाद सरकार ने ऑनलाइन बुकिंग के लिए IRCT को सौंपी. IRCT के पास फिलहाल रेलवे टिकट बुकिंग का जिम्मा है. साइबर ठगों ने केदारनाथ हेलीकाप्टर सर्विस के नाम पर IRCT के पैरेलल एक फर्जी IRCT की वैबसाइट तैयार की है. जिससे ठगी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. वहीं, उत्तराखंड साइबर पुलिस ने अभी तक केदारनाथ धाम के नाम पर करीब 15 फर्जी वेबसाइट को बंद करवाया है. साथ ही 12 अन्य फर्जी साईटस को भी बंद करवाने की तैयारियां चल रही हैं.
ताजा मामले में सहारनपुर के एक आढ़ती और उनके साथी केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा के टिकट लेने के चक्कर में साइबर ठगी का शिकार हो गए. उन्होंने फेसबुक पर एक हेली सेवा के नाम से मोबाइल नंबर देखकर उससे संपर्क किया. इसके बाद उनसे करीब 30 हजार रुपये लेकर तीन टिकट व्हाट्सएप पर भेजे गये. ये टिकट लेकर तीनों हेलीपैड पर पहुंचे, जहां उन्हें पता चला कि टिकट फर्जी हैं. पीड़ितों ने सहारनपुर लौटने के बाद एसएसपी से मामले की शिकायत की है.
ये फर्जी वेबसाइट कराई गई बंद
- https://www.helicopterticketbooking.in/
- https://radheheliservices.online
- https://kedarnathticketbooking.co.in/
- https://heliyatrairtc.co.in/
- https://kedarnathtravel.in/
- https://instanthelibooking.in
- https://kedarnathticketbooking.in/
- https://kedarnathheliticketbooking.in/
- https://helicopterticketbooking.co.in/
- https://indiavisittravels.in/
- https://tourpackage.info
- https://heliticketbooking.online
- http://vaisnoheliservice.com/
- https://helichardham.in/
- https://irtcyatraheli.in/
एसटीएफ टीम लगातार फर्जी वेबसाइट को बंद करवाने के साथ ऐसी वेबसाइट पर नजर रख रही है, मगर हर बार साइबर ठग एसटीएफ से एक कदम आगे चल रहे हैं. एसटीएफ द्वारा लगातार हेली सर्विस में टिकट बुकिंग को लेकर ठगी से बचने के लिए सावधानी बरतने के लिए अपील करती है. एसटीएफ एसएसपी ने आम जनता से अपील की है कि केवल आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बुकिंग करें. आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर किसी भी मोबाइल नंबर का जिक्र नहीं है. अगर स्लॉट फुल हैं तो दूसरी जगहों से बुकिंग का प्रयास न करें. फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया पर दिए गए नंबरों पर विश्वास न करें. साथ ही इस बार जीएमवीएन हेली टिकट बुक नहीं कर रहा है. झांसे में न आएं.