श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर -ए-तैयबा/टीआरएफ के 2 स्थानीय हाईब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किये गये हैं. पुलिस आतंकियों से पूछताछ कर रही है.
कश्मीर के आईजीपी के अनुसार लश्कर/टीआरएफ के 2 स्थानीय हाईब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. आतंकियों के पास से 15 पिस्तौल, 30 मैगजीन, 300 राउंड गोलियां और 1 साइलेंसर सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किये गये हैं. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. आतंकियों से पूछताछ की जा रही है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसके और साथी इलाके में है या नहीं. वहीं, उसके ठिकाने का भी पता लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार
गौरतलब है कि सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर में हाल ही में लश्कर-ए-तैयबा के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया था और सात आतंकवादियों और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि बांदीपुरा में हाल में हुई एक मुठभेड़ की जांच करते हुए सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया और पाकिस्तान में प्रशिक्षित एक आतंकवादी समेत तीन दहशतगर्दों को गिरफ्तार किया. साथ में आतंकवादियों के चार सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया जिनमें एक महिला भी शामिल थी.