गांदरबल : बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह हाईवे पर यातायात ठप हो गया है. दोनों तरफ सड़कों पर जमा बर्फ हटाने का काम चल रहा है. सड़कों पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई हैं.
जानकारी के मुताबिक, विजयक परियोजना के तहत जीरो प्वाइंट तक 434 किमी लंबे हाईवे से बर्फ हटाने का काम पूरा कर लिया गया है. जबकि बॉर्डर रोड्स आर्गेनाइजेशन (बीआरओ) की ओर से जोजिला की तरफ से आंब मठ तक का कार्य संपन्न हो गया है.
आधिकारिक सूचना के अनुसार, अगर अगले चार दिनों तक मौसम साफ रहा तो बर्फ पूरी तरह से हटा दी जाएगी, जिसके बाद सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही सामान्य हो जाएगी.
'ईटीवी भारत' से बातचीत के दौरान गांदरबल ट्रैफिक डीएसपी फहीम अली ने कहा कि सड़कों पर अटकी पड़ी सारी गाड़ियां जम्मू की हैं जो आगे की सड़कों की स्थिति की बगैर जानकारी लिए निकली थीं.
पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर में अल-बद्र के दो आतंकी और तीन सहयोगी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि 28 फरवरी को ट्रैफिक के लिए हाईवे खोल दिए गए थे. लेकिन एक बार फिर बर्फबारी हुई जिसके बाद दोबारा हाईवे बंद कर दिया गया. सड़कों से बर्फ कई बार हटाई गई लेकिन खराब मौसम के कारण बर्फ को साफ करना मुश्किल हो जाता है.