कोलंबो : श्रीलंका की नौसेना (Sri Lankan Navy) ने 11 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया है. नोसैना ने बताया कि सोमवार को उत्तर में डेल्फ्ट द्वीप के पास इन मछुआरों को गिरफ्तार किया गया. वे समुद्र की सतह पर जाल डाल कर मछलियां पकड़ रहे थे.
इन गतिविधियों का स्थानीय मछुआरों पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करने और देश में मत्स्य संसाधनों की धारणीयता सुनिश्चित करने के लिए श्रीलंका के जल क्षेत्र में अवैध रूप से मछली पकड़ने को रोकने के नौसेना के गश्त के तहत ये गरिफ्तारियां की गईं. मछुआरों का मुद्दा दोनों देशों के बीच एक विवादस्पद मुद्दा बना हुआ है. भारत के तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर गए श्रीलंका के विदेश मंत्री जीएल पेइरिस और उनके भारतीय समकक्ष एस. जयशंकर के साथ वार्ता के दौरान भी मछुआरों का मुद्दा उठा था.
यह भी पढ़ें- जयशंकर ने श्रीलंका के विदेश मंत्री के साथ वार्ता की, मछुआरों का मुद्दा उठाया
जयशंकर ने कहा था कि मछुआरों के मुद्दे पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया और सहमति बनी कि द्विपक्षीय तंत्र को शीघ्र बैठक करनी चाहिए. अर्थव्यवस्था को संकट से उबारने के लिए कहीं अधिक व्यापक पर्यटन के महत्व को स्वीकार किया गया. साथ ही व्यापक संपर्क के जरिए दोनों देशों के लोगों के बीच संबंध के महत्व का भी जिक्र किया गया. गौरतलब है कि श्रीलंका ने 25 जनवरी को 56 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया था.
(पीटीआई-भाषा)