चेन्नई : श्रीलंकाई एयरलाइंस के एक विमान को शुक्रवार को चेन्नई हवाईअड्डे (Chennai airport) पर आपात स्थिति में लैंड कराया गया, जब पायलट को तकनीकी खराबी का पता चला. विमान (यूएल121), (जो कोलंबो से चेन्नई के लिए बाध्य था) शहर के निकट आने पर उसमें तकनीकी खराबी आ गई.
चेन्नई हवाईअड्डे के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि खराबी का पता चलने के तुरंत बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATR) से संपर्क किया और रनवे पर सभी आपातकालीन प्रोटोकॉल लागू कर दिए गए. सूत्रों ने कहा कि रनवे के किनारों पर एम्बुलेंस सेवा और क्रैश टेंडर लगाए गए. चेन्नई हवाईअड्डे के सूत्रों ने बताया कि आपातकालीन लैंडिंग से चेन्नई से कोई अन्य सेवा प्रभावित नहीं हुई.
बता दें कि श्रीलंका में राजनीतिक उथल पुथल के बीच प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने कुछ समय पहले श्रीलंकाई मुख्य न्यायाधीश जयंत जयसूर्या द्वारा कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी. इससे पहले श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे का आखिरकार इस्तीफा मंजूर हो गया था. संसद अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धने ने शुक्रवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की. दिवालिया हो चुके देश की अर्थव्यवस्था को न संभाल पाने के कारण अपने और अपने परिवार के खिलाफ बढ़ते जन आक्रोश के बीच देश छोड़कर चले जाने के बाद राजपक्षे ने इस्तीफा दिया है.
(इनपुट एजेंसी)