ETV Bharat / bharat

Avni Chaturvedi: युद्धाभ्यास में शामिल हुईं अवनी, साझा किया रोमांचक अनुभव

author img

By

Published : Feb 5, 2023, 2:39 PM IST

स्क्वाड्रन लीडर अवनी चतुर्वेदी विदेशी युद्धाभ्यास में भारत की पहली महिला फाइटर पायलट बनी हैं. उन्होंने अपने युद्धाभ्यास का अनुभव शेयर करते हुए कहा है कि लड़ाकू विमान को उड़ाना बेहद रोमांचक है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना में पहली महिला लड़ाकू पायलट बनकर इतिहास रचने के महज कुछ ही सप्ताह बाद विदेश में हवाई युद्धाभ्यास में हिस्सा लेने वाली स्क्वाड्रन लीडर अवनी चतुर्वेदी का कहना है कि लड़ाकू विमान को उड़ाना बेहद रोमांचक है और वायुसेना में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए सफलता की अपार संभावनाएं मौजूद हैं. एसयू-30 एमकेआई की पायलट अवनी जापान के हयाकुरी वायुसेना अड्डा पर जापान एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स (जेएएसडीएफ) के साथ 12 से 26 जनवरी तक आयोजित 16 दिवसीय युद्धाभ्यास में शामिल होने वाले भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के बेड़े का हिस्सा थीं.

अवनी चतुर्वेदी ने कहा, 'हवाई अभ्यास में हिस्सा लेना हमेशा से शानदार अनुभव रहा है. इस बार यह और भी खास था, क्योंकि पहली बार मैं किसी अंतरराष्ट्रीय अभ्यास में शामिल हुई थी. यह मेरे लिए सीखने का एक बड़ा अवसर और एक अद्भुत अनुभव था.' 'वीर गार्डियन-2023' आईएएफ और जेएएसडीएफ के बीच पहला ऐसा युद्धाभ्यास था, जो हवाई युद्ध की क्षमता विकसित करने, विमानों को रोकने की कला सीखने और वायु रक्षा अभियानों को अंजाम देने पर केंद्रित था.

अवनी ने कहा, 'मैं सभी युवाओं से कहना चाहती हूं कि आपके लिए सफलता की अपार संभावनाएं हैं. आईएएफ एक शानदार करियर विकल्प है और लड़ाकू विमानों को उड़ाना वाकई में बेहद रोमांचक है.' जब अवनी से पूछा गया कि उनके लिए लड़ाकू पायलट बनने का रास्ता कितना कठिन था, तो उन्होंने कहा, 'मैं आईएएफ में करियर बनाने के इच्छुक सभी उम्मीदवारों से कहना चाहूंगी कि आपको अपनी आंखें लक्ष्य पर टिकाकर रखनी चाहिए और दृढ़ संकल्प के साथ उस पर आगे बढ़ना चाहिए.'

कंप्यूटर साइंस में बीटेक कर चुकीं अवनी उन पहली तीन महिला लड़ाकू पायलट में से एक हैं, जिन्हें जून 2016 में आईएएफ में शामिल किया गया था. अन्य दो पायलट भावना कंठ और मोहना सिंह हैं. अवनी ने कहा, 'इस युद्धाभ्यास ने हमें एक-दूसरे से सीखने का बेहतर अवसर दिया है. प्रयास यह है कि हम एक-दूसरे के कार्य दर्शन, योजना निर्माण प्रक्रिया या सामान्य तौर पर किसी अच्छे चलन को समझें. यह सीखने की एक बेहतरीन आपसी कवायद है.' अधिकारियों के अनुसार, भारतीय वायुसेना की महिला लड़ाकू पायलट देश के भीतर कई हवाई अभ्यासों में हिस्सा ले चुकी हैं, लेकिन यह पहली बार था, जब उनमें से एक (अवनी) को विदेश में युद्धाभ्यास में शामिल होने का मौका मिला.

(पीटीआई भाषा )

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना में पहली महिला लड़ाकू पायलट बनकर इतिहास रचने के महज कुछ ही सप्ताह बाद विदेश में हवाई युद्धाभ्यास में हिस्सा लेने वाली स्क्वाड्रन लीडर अवनी चतुर्वेदी का कहना है कि लड़ाकू विमान को उड़ाना बेहद रोमांचक है और वायुसेना में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए सफलता की अपार संभावनाएं मौजूद हैं. एसयू-30 एमकेआई की पायलट अवनी जापान के हयाकुरी वायुसेना अड्डा पर जापान एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स (जेएएसडीएफ) के साथ 12 से 26 जनवरी तक आयोजित 16 दिवसीय युद्धाभ्यास में शामिल होने वाले भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के बेड़े का हिस्सा थीं.

अवनी चतुर्वेदी ने कहा, 'हवाई अभ्यास में हिस्सा लेना हमेशा से शानदार अनुभव रहा है. इस बार यह और भी खास था, क्योंकि पहली बार मैं किसी अंतरराष्ट्रीय अभ्यास में शामिल हुई थी. यह मेरे लिए सीखने का एक बड़ा अवसर और एक अद्भुत अनुभव था.' 'वीर गार्डियन-2023' आईएएफ और जेएएसडीएफ के बीच पहला ऐसा युद्धाभ्यास था, जो हवाई युद्ध की क्षमता विकसित करने, विमानों को रोकने की कला सीखने और वायु रक्षा अभियानों को अंजाम देने पर केंद्रित था.

अवनी ने कहा, 'मैं सभी युवाओं से कहना चाहती हूं कि आपके लिए सफलता की अपार संभावनाएं हैं. आईएएफ एक शानदार करियर विकल्प है और लड़ाकू विमानों को उड़ाना वाकई में बेहद रोमांचक है.' जब अवनी से पूछा गया कि उनके लिए लड़ाकू पायलट बनने का रास्ता कितना कठिन था, तो उन्होंने कहा, 'मैं आईएएफ में करियर बनाने के इच्छुक सभी उम्मीदवारों से कहना चाहूंगी कि आपको अपनी आंखें लक्ष्य पर टिकाकर रखनी चाहिए और दृढ़ संकल्प के साथ उस पर आगे बढ़ना चाहिए.'

कंप्यूटर साइंस में बीटेक कर चुकीं अवनी उन पहली तीन महिला लड़ाकू पायलट में से एक हैं, जिन्हें जून 2016 में आईएएफ में शामिल किया गया था. अन्य दो पायलट भावना कंठ और मोहना सिंह हैं. अवनी ने कहा, 'इस युद्धाभ्यास ने हमें एक-दूसरे से सीखने का बेहतर अवसर दिया है. प्रयास यह है कि हम एक-दूसरे के कार्य दर्शन, योजना निर्माण प्रक्रिया या सामान्य तौर पर किसी अच्छे चलन को समझें. यह सीखने की एक बेहतरीन आपसी कवायद है.' अधिकारियों के अनुसार, भारतीय वायुसेना की महिला लड़ाकू पायलट देश के भीतर कई हवाई अभ्यासों में हिस्सा ले चुकी हैं, लेकिन यह पहली बार था, जब उनमें से एक (अवनी) को विदेश में युद्धाभ्यास में शामिल होने का मौका मिला.

(पीटीआई भाषा )

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.