नई दिल्ली: कुछ समय के लिए थमने के बाद एक बार फिर देश में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. पिछले 24 घंटे के आंकड़े चौंकाने वाले हैं. इस दौरान 1800 से अधिक मामले सामने आए हैं. कोरोना की पॉजिटिविटी दर 3.19 है. दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात समेत दूसरे राज्यों में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़ा है. स्वास्थ्य मंत्रालय इसपर नजर बनाए हुए हैं. कड़ी निगरानी की जा रही है. जानकारी के अनुसार राजेश भूषण(केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव) कोरोना की तैयारियों को लेकर आज शाम बैठक करेंगे. वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे. इस दौरान वह तैयारियों का जायजा लेंगे. यह भी कहा जा रहा है कि अगले महीने की 10 और 11 तारीख को राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल की योजना है. इसमें सभी जिलों से स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली जाएगी. मॉकड्रिल को लेकर आज की बैठक में खुलासा किया जाएगा.
कोरोना के केस अचानक से बढ़ने लगे हैं. इसकी बढ़ी संख्या सभी को डरा रहे हैं. महाराष्ट्र, दिल्ली समेत दूसरे कई राज्यों में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ोतरी हुई है. हेल्थ मिनिस्ट्री की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1800 नए मरीज सामने आए. राजधानी में दिल्ली में कोविड-19 के मामलों तेजी देखी गई. वहीं, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से नोएडा जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. इलाके में 24 घंटे में करोना के 4 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, डेंगू के मामले भी बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 4 नए मरीजों के आने से जिले में अब कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है.
ये भी पढे़ें-Corona In India: भारत में कोविड-19 के 1590 नये मामले सामने आये
बता दें कि कोरोना के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से समय- समय पर इसकी रोकथाम को लेकर तैयारियों का जायजा लिया जाता है. इस दौरान अस्पतालों में तैयारियों को भी परखा जाता है. कोरोना के इलाज को लेकर क्या इंतजाम किए गए हैं इसका भी पता लगाया जाता है. कोरोना की तबाही से बचाने के लिए स्वास्थ विभाग की ओर से किस स्तर की तैयारी की गई है. इसका भी आकलन किया जाता है. अस्पताल में आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड, वेटिलेटर की उपलब्धता पर नजर रखा जाता है. अस्पताल में डॉक्टरों और नर्स की तैयारियों को भी देखा जाता है.