ETV Bharat / bharat

SpiceJet पर साइबर अटैक, उड़ानों में देरी

author img

By

Published : May 25, 2022, 10:52 AM IST

Updated : May 25, 2022, 12:01 PM IST

विमानन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) पर मंगलवार रात रैंसमवेयर हमला हुआ, जिस कारण उसकी उड़ानें प्रभावित हुईं. कंपनी ने एक बयान में ये जानकारी दी है.

Ransomware attack on SpiceJet
स्पाइसजेट पर रैनसमवेयर हमला

नई दिल्ली : स्पाइसजेट ने कहा कि उसे मंगलवार रात रैंसमवेयर हमले का सामना करना पड़ा, जिससे बुधवार की सुबह उसकी उड़ानों के प्रस्थान में देरी हुई. स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने कहा, 'कुछ स्पाइसजेट सिस्टम को कल रात रैंसमवेयर हमले का सामना करना पड़ा, जिसने आज (बुधवार) सुबह की उड़ान को प्रभावित किया.' प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइन की आईटी टीम ने स्थिति पर काबू पा लिया है और स्थिति में सुधार है. उड़ानें अब सामान्य रूप से चल रही हैं.

हवाईअड्डों पर फंसे यात्री : स्पाइसजेट की कई उड़ानें देरी से चलने के कारण सैकड़ों यात्री बुधवार सुबह से विभिन्न हवाईअड्डों पर फंसे हुए हैं. एयर कैरियर ने देरी के लिए 'एक रैंसमवेयर हमले का प्रयास' को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं, कई यात्रियों ने ट्वीट किया कि वे अभी भी फंसे हुए हैं और एयरलाइन से ये जानकारी नहीं मिल पा रही है कि उनकी फ्लाइट कब उड़ान भरेगी.

नई दिल्ली : स्पाइसजेट ने कहा कि उसे मंगलवार रात रैंसमवेयर हमले का सामना करना पड़ा, जिससे बुधवार की सुबह उसकी उड़ानों के प्रस्थान में देरी हुई. स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने कहा, 'कुछ स्पाइसजेट सिस्टम को कल रात रैंसमवेयर हमले का सामना करना पड़ा, जिसने आज (बुधवार) सुबह की उड़ान को प्रभावित किया.' प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइन की आईटी टीम ने स्थिति पर काबू पा लिया है और स्थिति में सुधार है. उड़ानें अब सामान्य रूप से चल रही हैं.

हवाईअड्डों पर फंसे यात्री : स्पाइसजेट की कई उड़ानें देरी से चलने के कारण सैकड़ों यात्री बुधवार सुबह से विभिन्न हवाईअड्डों पर फंसे हुए हैं. एयर कैरियर ने देरी के लिए 'एक रैंसमवेयर हमले का प्रयास' को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं, कई यात्रियों ने ट्वीट किया कि वे अभी भी फंसे हुए हैं और एयरलाइन से ये जानकारी नहीं मिल पा रही है कि उनकी फ्लाइट कब उड़ान भरेगी.

पढ़ें- दिल्ली-शिरडी स्पाइस जेट विमान में घंटों फंसे रहे यात्री

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated : May 25, 2022, 12:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.