ETV Bharat / bharat

मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग करते समय स्पाइसजेट विमान का टायर फटा, बड़ा हादसा टला

author img

By

Published : Aug 29, 2022, 8:30 PM IST

Updated : Aug 29, 2022, 11:03 PM IST

मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग करते समय सोमवार को स्पाइसजेट के विमान का टायर फट गया. इस विमान ने दिल्ली से उड़ान भरी थी. हालांकि, बड़ा हादसा होने से टल गया और विमान रनवे पर सुरक्षित उतरा. spicejet aircraft tyre bursts.

picejet aircraft tyre bursts
स्पाइसजेट विमान का टायर फटा

मुंबई: स्पाइसजेट के एक विमान का टायर मुंबई हवाईअड्डे पर उतरने के बाद खराब पाया गया. बताया गया है कि विमान का टायर फट गया था और उसकी हवा निकल (spicejet aircraft tyre bursts) गई थी. कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी. विमानन कंपनी स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बयान में कहा कि दिल्ली से आए विमान से यात्रियों को सामान्य तरीके से उतारा गया. उन्होंने विमान में सवार यात्रियों की संख्या साझा नहीं की.

  • SpiceJet B737-800 aircraft operated flight SG-8701 (Delhi – Mumbai). Aircraft landed safely on runway. On landing, after vacating runway, one tyre was found deflated. No fumes or smoke was reported. Aircraft was parked at designated bay as advised by ATC: SpiceJet Spokesperson pic.twitter.com/LyShy2tK42

    — ANI (@ANI) August 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एयरलाइन ने बयान में कहा, '29 अगस्त, 2022 को स्पाइसजेट बी737-800 विमान ने उड़ान एसजी-8701 (दिल्ली-मुंबई) संचालित की. विमान रनवे 27 पर सुरक्षित उतरा.' बयान के अनुसार, 'विमान के उतरने पर एक टायर खराब पाया गया. किसी तरह के धुएं की सूचना नहीं मिली.' एयरलाइन ने कहा, 'लैंडिंग के दौरान विमान के पायलट को कोई असामान्य स्थिति महसूस नहीं की. विमान को हवाई यातायात नियंत्रक की सलाह के अनुसार निर्धारित जगह पर खड़ा किया गया.'

यह भी पढ़ें- Indigo की फ्लाइट के नीचे आई कार, पहिये से टकराने से बची

मुंबई: स्पाइसजेट के एक विमान का टायर मुंबई हवाईअड्डे पर उतरने के बाद खराब पाया गया. बताया गया है कि विमान का टायर फट गया था और उसकी हवा निकल (spicejet aircraft tyre bursts) गई थी. कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी. विमानन कंपनी स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बयान में कहा कि दिल्ली से आए विमान से यात्रियों को सामान्य तरीके से उतारा गया. उन्होंने विमान में सवार यात्रियों की संख्या साझा नहीं की.

  • SpiceJet B737-800 aircraft operated flight SG-8701 (Delhi – Mumbai). Aircraft landed safely on runway. On landing, after vacating runway, one tyre was found deflated. No fumes or smoke was reported. Aircraft was parked at designated bay as advised by ATC: SpiceJet Spokesperson pic.twitter.com/LyShy2tK42

    — ANI (@ANI) August 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एयरलाइन ने बयान में कहा, '29 अगस्त, 2022 को स्पाइसजेट बी737-800 विमान ने उड़ान एसजी-8701 (दिल्ली-मुंबई) संचालित की. विमान रनवे 27 पर सुरक्षित उतरा.' बयान के अनुसार, 'विमान के उतरने पर एक टायर खराब पाया गया. किसी तरह के धुएं की सूचना नहीं मिली.' एयरलाइन ने कहा, 'लैंडिंग के दौरान विमान के पायलट को कोई असामान्य स्थिति महसूस नहीं की. विमान को हवाई यातायात नियंत्रक की सलाह के अनुसार निर्धारित जगह पर खड़ा किया गया.'

यह भी पढ़ें- Indigo की फ्लाइट के नीचे आई कार, पहिये से टकराने से बची

Last Updated : Aug 29, 2022, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.