हैदराबाद : तेलंगाना सरकार 28 मई से दो दिनों के लिए पत्रकारों के लिए एक विशेष कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाएगी. सूचना और जनसंपर्क विभाग आयुक्त अरविंद कुमार के हवाले से एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पत्रकारों को सरकार द्वारा जारी आधार कार्ड और मान्यता कार्ड के साथ नामित टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचना होगा.
अरविंद कुमार ने कहा कि राज्य में लगभग 20,000 पत्रकार सूचना और जनसंपर्क विभाग से मान्यता प्राप्त हैं, जिनमें से लगभग 3,700 राज्य स्तर के पत्रकार हैं.
बता दें कि तेलंगाना में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,762 नये मामले सामने आए, जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 5.63 लाख से अधिक हो गई है. वहीं, इस महामारी से 20 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3,189 पर पहुंच गई है.
पढ़ें - कोरोना की 'कॉकटेल' बाजार में उपलब्ध, कीमत 60 हजार मात्र
एक सरकारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में मामलों की कुल संख्या 5,63,903 हो गई जबकि 3,816 और लोगों के ठीक होने के बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 5,22,082 हो गई है.