नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने गुरुवार को आरोप लगाया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला केवल भाजपा सांसदों को सदन में बोलने की अनुमति देते हैं और फिर सदन को स्थगित कर देते हैं. वो विपक्षी सांसदों को बोलने नहीं देते. उन्होंने ट्विटर पर कहा, पिछले 3 दिनों में स्पीकर ने केवल बीजेपी के मंत्रियों को माइक पर बोलने की अनुमति दी है और फिर संसद को स्थगित कर दिया, एक भी विपक्षी सदस्य को बोलने की अनुमति नहीं दी गई.
लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और इसका नेतृत्व स्पीकर कर रहे हैं. मैं इस ट्वीट के लिए जेल जाने को तैयार हूं. इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि बीजेपी संसद को सुचारू रूप से नहीं चलने दे रही, उसे वहां अडानी का मुद्दा उठने का डर है. खेड़ा ने कहा, जब भी कांग्रेस अडानी का मुद्दा उठाती है, और जेपीसी जांच की मांग करती है, वो ध्यान भटकाने के लिए संसद नहीं चलने देते. भाजपा डरी हुई है कि कोई भी गौतम अडाणी का नाम संसद में उठा देगा.
अडाणी मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस के नेतृत्व वाला विपक्ष संसद में विरोध कर रहा है, हालांकि सत्ता पक्ष कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर माफी मांगने की मांग कर रहा है. वहीं, कांग्रेस ने भी सरकार को आड़े हाथ लिया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार अडाणी मामले में जेपीसी जांच करवाने से बच रही है. इसी वजह से संसद में गतिरोध जारी है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी किसी भी कीमत पर सदन में माफी नहीं मांगेंगे. पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने कई बार ऐसे बयान दिए हैं, जिनसे देश शमर्सार हुआ है.
पढ़ें: Budget Session 2023 : लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा, दो बजे तक के लिए स्थगित
बता दें, राहुल गांधी ने कैंब्रिंज यूनिवर्सिटी में भाषण दिया था कि संसद में कई बार बोलते हुए उनके माइक बंद कर दिए जाते हैं.
आईएएनएस