सोनीपत: हरियाणा के जिला सोनीपत में नेशनल हाईवे पर बने टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों द्वारा पति-पत्नी के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो सात दिन पहले का बताया जा रहा है. टोल पर तैनात कर्मी एक महिला व पुरुष को दौड़ा-दौड़ा कर पीटते नजर आ रहे हैं. उनके हाथों में डंडे हैं और वो महिला को बालों से पकड़कर घसीटते हुए नजर आ रहे हैं. ये दोनों पति पत्नी बताए जा रहे हैं. हालांकि इस मामले में न तो टोल कर्मचारियों द्वारा और न ही पति-पत्नी द्वारा पुलिस को कोई शिकायत दी गई है.
भिगान टोल पर कर्मियों के रूप में तैनात युवक वायरल वीडियो में एक टोलकर्मी ने महिला को बालों से पकड़ कर घसीटा. महिला के साथ दुर्व्यवहार किया. टोल कर्मी महिला को भी बुरी तरीके से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है. टोलकर्मी हाथों में लाठी डंडे लहराते हुए मारपीट कर रहे हैं. वे वीडियो में कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, सीसीटीवी के आगे मारपीट नहीं करनी है. सिर में लट्ठ नहीं मारना है.
गाड़ी दिल्ली की तरफ से रॉन्ग साइड से आ रही थी. जब गाड़ी रोकने की कोशिश की गई तो वो रुक नहीं रहे थे. उन्होंने शराब पी रखी थी. जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने हाथापाई करनी शुरू कर दी. जिसके बाद उनकी शिकायत पुलिस को दी गई. थाने में दोनों पति-पत्नी ने अपनी गलती मानी है. दीदार सिंह, टोल मैनेजर
गाड़ी के अंदर चार लोग सवार थे. वो टोल क्रॉस कर गए थे. क्रॉस करने के बाद वो उसी तरफ से गाड़ी मोड़कर वापस आने लगे. जिसके बाद टॉलकर्मचारी ने उन्हें समझाने की कोशिश की कि यू टर्न लेकर गाड़ी को ले जाएं. जिसके बाद कार सवारों ने हाथापाई करनी शुरू कर दी. जिसके चलते दोनों पक्षों में आपस में कहासुनी हो गई. पुलिस को मामले की सूचना मिली थी. जिसके बाद दोनों पक्षों ने आपस में सुलह कर लिया. जसपाल सिंह, थाना प्रभारी मुरथल