सोनीपत : मुरथल में बने कई ढाबों पर सीएम फ्लाइंग ने बड़ी कार्रवाई की. मुरथल में ढाबों पर वेश्यावृति (Sex Racket Case Murthal) और नशे का धंधा होने की शिकायत पर ये कार्रवाई की गई. जिसमें ढाबों पर जिस्मफरोशी के व्यापार का खुलासा हुआ था. वहीं सोनीपत एसटीएफ में तैनात हेड कॉन्स्टेबल ही इस गोरखधंधे का मुख्य सरगना निकला है. आरोपी हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र पर धारा-370 के तहत मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
गौरतलब है कि जीटी रोड स्थित मुरथल के कई ढाबों पर सीएम फ्लाइंग ने छापा मारकर तीन विदेशी युवतियों समेत 12 युवतियों व तीन युवकों को देह व्यापार में गिरफ्तार किया था. सीएम फ्लाइंग के अफसरों को मुरथल में ढाबों पर वेश्यावृति और नशे का धंधा होने की शिकायत मिली थी. जिसके चलते सीएम फ्लाइंग के डीएसपी अजीत सिंह के नेतृत्व में तीन टीमों ने छापा मारा था.
तीन होटलों पर की कार्रवाई
सीएम फ्लाइंग की टीम रात करीब नौ बजे मुरथल पहुंची. टीम ने मुरथल स्थित हैप्पी, राजा और होटल वेस्ट इन ढाबों पर छापामारी की. यहां से 12 युवतियों सहित तीन युवक मिले. ये देह व्यापारी का धंधा कर रहे थे. नौ युवतियां दिल्ली की रहने वाली थीं, जबकि एक-एक युवती उजबेकिस्तान, तुर्की और रूस की थी.
वहीं इस मामले में अब सोनीपत एसटीएफ में तैनात हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है. इन ढाबों पर हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र सिंह ही ये गोरखधंधा करवा रहा था. आरोपी हेड कॉन्स्टेबल पर धारा-370 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और उसे कोर्ट में पेशकर न्याययिक हिरासत में भेजा गया है.
पढ़ेंः बाल गृह की आड़ में मानव तस्करी की आशंका, छत्तीसगढ़ से रेस्क्यू किए गए मध्य प्रदेश के 19 बच्चे