नई दिल्ली : बांग्लादेश मुक्ति संग्राम की 50वीं वर्षगांठ (50th Anniversary of Liberation War 1971) पर कांग्रेस के समारोह में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) भी शामिल होंगी. नई दिल्ली में एक शानदार समारोह के साथ इसे सभी जिलों में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ समाप्त किया जाएगा.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 15 दिसंबर को औपचारिक समारोह में मुख्य अतिथि (Chief Guest at the Ceremonial Ceremony) बनने वाली हैं. जबकि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former President Rahul Gandhi) 16 दिसंबर को उत्तराखंड के देहरादून में एक रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली में बड़ी संख्या में 1971 के युद्ध के दिग्गजो को आमंत्रित किया जा रहा है.
कांग्रेस ने युद्ध के शामिल रहे दिग्गजों और उनकी विधवाओं को सम्मानित करने के साथ ही बांग्लादेश मुक्ति संग्राम 1971 (Bangladesh Liberation War 1971) की स्मृति जैसे विभिन्न कार्यक्रम करेगी. यह 16 दिसंबर को देश भर में जिला स्तर पर आयोजित किया जाएगा.
बांग्लादेश मुक्ति युद्ध 1971 (Bangladesh Liberation War 1971) समारोह जुलाई के मध्य में पंचकुला (हरियाणा) में जिला स्तरीय बैठक के साथ शुरू हुआ. कोविड-19 महामारी के प्रसार के कारण कार्यक्रम में देरी हुई.
कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी बयान के अनुसार अब तक पूरे देश में 100 से अधिक जिला स्तरीय बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं. राज्य स्तरीय समारोह 16 नवंबर को कोहिमा, नागालैंड में बैठक के साथ शुरू हुआ था. सबसे अधिक जिला बैठकें मध्य प्रदेश, बिहार और तमिलनाडु में हुई हैं.
इसका औपचारिक समापन समारोह 15 दिसंबर को आयोजित किया जाए. इस वर्ष के अंत तक उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान जैसे कुछ सैनिक राज्यों में जिला/ब्लॉक स्तर पर भी कार्यक्रम जारी रहेंगे.
यह भी पढ़ें- IMA POP: देहरादून पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, लेंगे पासिंग आउट परेड की सलामी
अब तक हुई सभी बैठकों में कई सैन्य दिग्गजों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया है और उन्हें सम्मानित किया गया है. कार्यक्रमों ने देश के युवाओं पर एक चिरस्थायी छाप छोड़ी है, जिससे उन्हें इंदिरा गांधी के दूरदर्शी और साहसी नेतृत्व में बांग्लादेश मुक्ति संग्राम की गाथा से अवगत कराया गया है.