ETV Bharat / bharat

एक साल तक सोनम कपूर की ससुराल में होती रही चोरी, आरोपियों का खुलासा - sonam kapoor house in delhi

फिल्म अभिनेत्री सोनम कपूर की ससुराल दिल्ली में है. उनके ससुराल में लगातार एक साल से चोरी हो रही थी और उनके घर वालों को इसका पता भी नहीं चला. 23 फरवरी को पीड़ित परिवार के मैनेजर नितेश गेरा ने तुगलक रोड थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी. इसके बाद आरोपी पकड़े गए.

film actress sonam kapoor
फिल्म अभिनेत्री सोनम कपूर
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 9:51 PM IST

नई दिल्ली: सोनम कपूर की दिल्ली स्थित ससुराल में लगभग एक साल तक चोरी की गई और परिवार को भनक तक नहीं लगी. वहीं आरोपी बीते एक साल से चोरी किए गए गहनों को बेच रहे थे. यह खुलासा पकड़े गए दंपति ने किया है. पुलिस ने दंपति से चोरी के गहने खरीदने वाले जौहरी को भी गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से लगभग एक करोड़ रुपये के गहने बरामद किए गए हैं, जिनमें 100 डायमंड शामिल हैं.

नर्स साल भर से कर रही थी घर में चोरी.

डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि इस मामले में बीते 23 फरवरी को पीड़ित परिवार के मैनेजर नितेश गेरा ने तुगलक रोड थाने में FIR दर्ज करवाई थी. उन्होंने बताया था कि घर से लगभग 2.41 करोड़ रुपये के गहने एवं नकदी चोरी हुए हैं. यह गहने अलमारी में रखे हुए थे. बीते 11 फरवरी को उन्हें इस घटना का पता चला. मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने भी छानबीन शुरू की. प्राथमिक जांच से यह साफ हुआ कि यह चोरी घर के भीतर के किसी शख्स ने अंजाम दी है. इसे ध्यान में रखते हुए लगभग तीन दर्जन कर्मचारियों, रिश्तेदारों एवं परिचितों से पूछताछ की गई.

डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि इस मामले में सभी कर्मचारियों से जब पूछताछ हुई तो उनका शक नर्स अपर्णा विल्सन पर गया. यह भी पता चला कि चोरी के गहनों को ठिकाने लगाने में उसके पति नरेश ने मदद की है. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने दंपति को गिरफ्तार कर लिया. नरेश अकाउंटेंट है. पूछताछ में उन्होंने बताया कि कालकाजी स्थित वर्मा ज्वेलर के मालिक देव वर्मा को वह गहने बेचता है. इस खुलासे के बाद पुलिस ने देव को भी गिरफ्तार कर लिया. इनसे लगभग एक करोड़ रुपये के गहने बरामद कर लिए. इसके अलावा अन्य गहनों को बेचकर उन्होंने रुपये ले लिए थे. इन्हें लेकर आगे छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें - सोनम कपूर के दिल्ली वाले घर में चोरी, करोड़ों रुपये का माल लूटकर चोर फरार

पूछताछ के दौरान नर्स अपर्णा ने पुलिस को बताया कि उसने 2012 में नर्सिंग का कोर्स किया था. इसके बाद से वह कई अलग-अलग अस्पतालों में काम कर रही थी. मार्च 2020 में उसने सोनम कपूर की सास की देखरेख शुरू की. यहां उसने देखा कि अलमारी में काफी गहने रखे हुए हैं. धीरे-धीरे वह यहां से गहने चुराने लगी. मौका मिलने पर वह कभी एक तो कभी दो गहने की चोरी करती ताकि चोरी का पता न चले. मार्च 2020 से लेकर फरवरी 2021 तक उसने घर में चोरी की. पति ने जब उससे इन गहनों के बारे में पूछा तो उसने तोहफा मिलने की बात कही. बाद में उसने सच्चाई बताई. मार्च 2021 से उसने यह गहने कालकाजी स्थित ज्वेलर को गहने बेचना शुरू किया था. पुलिस इस मामले में लिप्त अन्य लोगों के बारे में भी छानबीन कर रही है.

नई दिल्ली: सोनम कपूर की दिल्ली स्थित ससुराल में लगभग एक साल तक चोरी की गई और परिवार को भनक तक नहीं लगी. वहीं आरोपी बीते एक साल से चोरी किए गए गहनों को बेच रहे थे. यह खुलासा पकड़े गए दंपति ने किया है. पुलिस ने दंपति से चोरी के गहने खरीदने वाले जौहरी को भी गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से लगभग एक करोड़ रुपये के गहने बरामद किए गए हैं, जिनमें 100 डायमंड शामिल हैं.

नर्स साल भर से कर रही थी घर में चोरी.

डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि इस मामले में बीते 23 फरवरी को पीड़ित परिवार के मैनेजर नितेश गेरा ने तुगलक रोड थाने में FIR दर्ज करवाई थी. उन्होंने बताया था कि घर से लगभग 2.41 करोड़ रुपये के गहने एवं नकदी चोरी हुए हैं. यह गहने अलमारी में रखे हुए थे. बीते 11 फरवरी को उन्हें इस घटना का पता चला. मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने भी छानबीन शुरू की. प्राथमिक जांच से यह साफ हुआ कि यह चोरी घर के भीतर के किसी शख्स ने अंजाम दी है. इसे ध्यान में रखते हुए लगभग तीन दर्जन कर्मचारियों, रिश्तेदारों एवं परिचितों से पूछताछ की गई.

डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि इस मामले में सभी कर्मचारियों से जब पूछताछ हुई तो उनका शक नर्स अपर्णा विल्सन पर गया. यह भी पता चला कि चोरी के गहनों को ठिकाने लगाने में उसके पति नरेश ने मदद की है. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने दंपति को गिरफ्तार कर लिया. नरेश अकाउंटेंट है. पूछताछ में उन्होंने बताया कि कालकाजी स्थित वर्मा ज्वेलर के मालिक देव वर्मा को वह गहने बेचता है. इस खुलासे के बाद पुलिस ने देव को भी गिरफ्तार कर लिया. इनसे लगभग एक करोड़ रुपये के गहने बरामद कर लिए. इसके अलावा अन्य गहनों को बेचकर उन्होंने रुपये ले लिए थे. इन्हें लेकर आगे छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें - सोनम कपूर के दिल्ली वाले घर में चोरी, करोड़ों रुपये का माल लूटकर चोर फरार

पूछताछ के दौरान नर्स अपर्णा ने पुलिस को बताया कि उसने 2012 में नर्सिंग का कोर्स किया था. इसके बाद से वह कई अलग-अलग अस्पतालों में काम कर रही थी. मार्च 2020 में उसने सोनम कपूर की सास की देखरेख शुरू की. यहां उसने देखा कि अलमारी में काफी गहने रखे हुए हैं. धीरे-धीरे वह यहां से गहने चुराने लगी. मौका मिलने पर वह कभी एक तो कभी दो गहने की चोरी करती ताकि चोरी का पता न चले. मार्च 2020 से लेकर फरवरी 2021 तक उसने घर में चोरी की. पति ने जब उससे इन गहनों के बारे में पूछा तो उसने तोहफा मिलने की बात कही. बाद में उसने सच्चाई बताई. मार्च 2021 से उसने यह गहने कालकाजी स्थित ज्वेलर को गहने बेचना शुरू किया था. पुलिस इस मामले में लिप्त अन्य लोगों के बारे में भी छानबीन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.