ETV Bharat / bharat

पिता ने नहीं दिया पैसा तो बेटे ने चाकू घोंपकर कर दी हत्या - फतेहपुर बेरी में झगड़े में बेटे ने पिता को मारा

साउथ दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने में बेटे ने अपने पिता की छुरा घोंपकर हत्या कर दी. हत्या का कारण बेटे और पिता में पैसों को लेकर झगड़ा बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

delhi
delhi
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 3:15 PM IST

नई दिल्ली : साउथ दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस टीम ने पिता की हत्या के मामले में आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान विक्की के रूप में की गई है. पुलिस के अनुसार पैसे न देने पर उसने अपने पिता को चाकू मार दिया. बताया जा रहा है कि वह अक्सर पिता से पैसे मांगता था और इसलिए दोनों में झगड़ा होता रहता था.

इलाज के दौरान मौत

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 11 अप्रैल को एक PCR कॉल के माध्यम से एक व्यक्ति पर चाकू से हमला करने के संबंध में फतेहपुर बेरी टीम को सूचना मिली. सूचना के आधार पर पुलिस मंदिर भीम बस्ती जोनापुर के पास घटनास्थल पर पहुंची, जहां पाया गया कि घायल को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में ले जाया गया है. घायल की पहचान मनोहर के रूप में की गई. उपचार के दौरान घायल मनोहर की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी रणवीर सिंह ने फतेहपुर बेरी थाने के सचिव कुलदीप सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया.

आरोपी बेटा गिरफ्तार.


मां की पहले ही हो चुकी है मौत

पुलिस ने छानबीन करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी बेटे ने बताया कि उसका अपने पिता के साथ अक्सर झगड़ा होता था. उसकी मां की पहले ही मौत हो चुकी है और वह अपने पिता से पैसे की डिमांड करता था. पैसे न मिलने के कारण उसने अपने पिता के साथ झगड़ा किया और इसी बीच उसने चाकू से अपने पिता पर हमला कर दिया, जिसके बाद वह घायल हो गए और उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. इस संबंध में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

पढ़ेंः मथुरा में वर्दी का रौद्र रूप, महिलाओं-बच्चियों को घसीट-घसीट कर पीटा

नई दिल्ली : साउथ दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस टीम ने पिता की हत्या के मामले में आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान विक्की के रूप में की गई है. पुलिस के अनुसार पैसे न देने पर उसने अपने पिता को चाकू मार दिया. बताया जा रहा है कि वह अक्सर पिता से पैसे मांगता था और इसलिए दोनों में झगड़ा होता रहता था.

इलाज के दौरान मौत

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 11 अप्रैल को एक PCR कॉल के माध्यम से एक व्यक्ति पर चाकू से हमला करने के संबंध में फतेहपुर बेरी टीम को सूचना मिली. सूचना के आधार पर पुलिस मंदिर भीम बस्ती जोनापुर के पास घटनास्थल पर पहुंची, जहां पाया गया कि घायल को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में ले जाया गया है. घायल की पहचान मनोहर के रूप में की गई. उपचार के दौरान घायल मनोहर की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी रणवीर सिंह ने फतेहपुर बेरी थाने के सचिव कुलदीप सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया.

आरोपी बेटा गिरफ्तार.


मां की पहले ही हो चुकी है मौत

पुलिस ने छानबीन करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी बेटे ने बताया कि उसका अपने पिता के साथ अक्सर झगड़ा होता था. उसकी मां की पहले ही मौत हो चुकी है और वह अपने पिता से पैसे की डिमांड करता था. पैसे न मिलने के कारण उसने अपने पिता के साथ झगड़ा किया और इसी बीच उसने चाकू से अपने पिता पर हमला कर दिया, जिसके बाद वह घायल हो गए और उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. इस संबंध में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

पढ़ेंः मथुरा में वर्दी का रौद्र रूप, महिलाओं-बच्चियों को घसीट-घसीट कर पीटा

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.