जयपुर : राजस्थान में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, कोरोना महामारी ने लोगों की संवेदनाएं खत्म कर दी हैं. अपने ही परिवार के सदस्यों के साथ लोग अमानवीयता दिखा रहे हैं. ऐसी ही एक घटना बाड़मेर जिले से सामने आया है, जहांं 80 साल की बुजुर्ग मां को बेटे ने कोरोना संक्रमित होने की आशंका के कारण अस्पताल में लावारिस छोड़ दिया. अस्पताल में करीब 12 घंटे बाद बुजुर्ग महिला की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम 80 साल की बुजुर्ग महिला को उसका बेटा कोरोना संक्रमित होने की आशंका के चलते आपातकालीन वार्ड में छोड़कर चला गया. इतना ही नहीं जब मेडिकल स्टाफ ने बेटे को फोन कर पूछा तो उसने अपनी ही मां को पहचानने से इनकार कर दिया. वहीं, करीब 5 घंटे बाद बुजुर्ग महिला के दामाद ने अस्पताल पहुंचकर उसकी सुध ली, लेकिन 12 घंटे में ही बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया.
पढ़ें :- मानवता शर्मसार! मां के शव को कंधे पर उठाकर अकेला श्मशानघाट पहुंचा बेटा
दरअसल, रविवार देर शाम बाड़मेर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आपातकालीन वार्ड से वार्ड बॉय महिला को एडमिट करवाने ट्रॉली पर ले आए. इसके बाद नर्सिंग कर्मचारी और चिकित्सकों ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे उपचार दिया. अस्पताल के स्टाफ ने महिला के परिजन को फोन लगाया, लेकिन बेटे मे अपनी ही मां को पहचानने से इनकार कर दिया. बुजुर्ग महिला ने सोमवार को दम तोड़ दिया. बुजुर्ग महिला के मौत की जानकारी उसके बेटे को दी गई तो बेटा मौत के बाद अस्पताल पहुंचा.