ETV Bharat / bharat

कुमाऊं और नागा रेजिमेंट के जवानों ने पहली बार की दुर्गाकोट चोटी फतह, एक रात में किया 30 किमी का सफर - मेजर अशोक कपूर

कुमाऊं रेजिमेंट और नागा रेजिमेंट के पर्वतारोही दल के 30 सदस्यों ने उत्तराखंड की सुंदरढूंगा घाटी में 5,818 मीटर ऊंची दुर्गाकोट चोटी को फतह किया है. सेना की टुकड़ी ने बागेश्वर जिले में स्थित इस चोटी पर पहली बार तिरंगा फहराया है.

army mountaineering
सेना का पर्वतारोहण
author img

By

Published : May 23, 2022, 9:29 AM IST

बागेश्वरः सेना की कुमाऊं रेजिमेंट और नागा रेजिमेंट के पर्वतारोही दल ने बागेश्वर की सुंदर ढूंगा घाटी (sunder dhunga valley) में 5,818 मीटर ऊंची दुर्गाकोट चोटी (Durgakot Peak) को फतह करने में कामयाबी हासिल की है. जवानों ने चोटी में तिरंगा फहराकर अभियान को सफल बनाया है. पहली बार सेना के दल ने इस चोटी पर जीत हासिल की है. मेजर अशोक कपूर के नेतृत्व में कुमाऊं और नागा रेजिमेंट के 30 सदस्यों का पर्वतारोही दल 9 मई को रानीखेत से रवाना होकर कपकोट से खर्किया पहुंचा था.

जानकारी के मुताबिक, कुमाऊं और नागा जवानों का दल 9 मई को खर्किया पहुंचा था. कपकोट से खर्किया तक जवानों को छोड़ने के लिए कपकोट थानाध्यक्ष और पुलिस टीम गई थी. 10 मई को दल खर्किया से जांतोली होते हुए कठलिया पहुंचा. कठलिया में दल ने मौसम ठीक होने तक का इंतजार किया और 5 दिन तक वहीं रुके. इसके बाद 16 मई को मौसम ठीक होने पर बेस कैंप सुखराम के लिए रवाना हुए.

army mountaineering
पर्वतारोहरण की तस्वीरें

इस दौरान भारी बर्फबारी के बीच जवान बिना रुके चलते रहे. 17 मई को सुखराम से आगे दल कैंप-1 और 2 के लिए रवाना हुआ. 19 मई को दल ने रात के समय कैंप 1 से ट्रैकिंग शुरू की और लगातार 30 किमी पैदल चले. पूरी रात चलने के बाद कुमाऊं और नागा जवानों के पर्वतारोही दल ने 20 मई की सुबह करीब 6 बजे दुर्गाकोट की चोटी को फतह करने में कामयाबी हासिल की. जवानों ने सूर्योदय से पहले चोटी पर तिरंगा फहराया.
ये भी पढ़ेंः बैग में बसा लिया घर, साइकिल पर हो गए सवार और करने लगे चारधाम यात्रा, पढ़ें 'शिवाजी' की रोचक कहानी

21 मई को दल 5,818 मीटर ऊंची दुर्गाकोट चोटी को फतह करने के बाद वापस लौट आया है. रविवार को दल के सभी सदस्य कर्मी गांव में रुके. जहां 23 से 25 मई तक सेना का स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है. दल का नेतृत्व सेना के मेजर अशोक कपूर निवासी सिद्धबाड़ी, धर्मशाला ने किया. दल में कुल 30 सदस्य शामिल थे. इसके साथ स्थानीय गाइड स्वरूप सिंह और अन्य लोग भी पर्वतारोहण के लिए गए थे.

बागेश्वरः सेना की कुमाऊं रेजिमेंट और नागा रेजिमेंट के पर्वतारोही दल ने बागेश्वर की सुंदर ढूंगा घाटी (sunder dhunga valley) में 5,818 मीटर ऊंची दुर्गाकोट चोटी (Durgakot Peak) को फतह करने में कामयाबी हासिल की है. जवानों ने चोटी में तिरंगा फहराकर अभियान को सफल बनाया है. पहली बार सेना के दल ने इस चोटी पर जीत हासिल की है. मेजर अशोक कपूर के नेतृत्व में कुमाऊं और नागा रेजिमेंट के 30 सदस्यों का पर्वतारोही दल 9 मई को रानीखेत से रवाना होकर कपकोट से खर्किया पहुंचा था.

जानकारी के मुताबिक, कुमाऊं और नागा जवानों का दल 9 मई को खर्किया पहुंचा था. कपकोट से खर्किया तक जवानों को छोड़ने के लिए कपकोट थानाध्यक्ष और पुलिस टीम गई थी. 10 मई को दल खर्किया से जांतोली होते हुए कठलिया पहुंचा. कठलिया में दल ने मौसम ठीक होने तक का इंतजार किया और 5 दिन तक वहीं रुके. इसके बाद 16 मई को मौसम ठीक होने पर बेस कैंप सुखराम के लिए रवाना हुए.

army mountaineering
पर्वतारोहरण की तस्वीरें

इस दौरान भारी बर्फबारी के बीच जवान बिना रुके चलते रहे. 17 मई को सुखराम से आगे दल कैंप-1 और 2 के लिए रवाना हुआ. 19 मई को दल ने रात के समय कैंप 1 से ट्रैकिंग शुरू की और लगातार 30 किमी पैदल चले. पूरी रात चलने के बाद कुमाऊं और नागा जवानों के पर्वतारोही दल ने 20 मई की सुबह करीब 6 बजे दुर्गाकोट की चोटी को फतह करने में कामयाबी हासिल की. जवानों ने सूर्योदय से पहले चोटी पर तिरंगा फहराया.
ये भी पढ़ेंः बैग में बसा लिया घर, साइकिल पर हो गए सवार और करने लगे चारधाम यात्रा, पढ़ें 'शिवाजी' की रोचक कहानी

21 मई को दल 5,818 मीटर ऊंची दुर्गाकोट चोटी को फतह करने के बाद वापस लौट आया है. रविवार को दल के सभी सदस्य कर्मी गांव में रुके. जहां 23 से 25 मई तक सेना का स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है. दल का नेतृत्व सेना के मेजर अशोक कपूर निवासी सिद्धबाड़ी, धर्मशाला ने किया. दल में कुल 30 सदस्य शामिल थे. इसके साथ स्थानीय गाइड स्वरूप सिंह और अन्य लोग भी पर्वतारोहण के लिए गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.