श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान के संघर्ष विराम उल्लंघन में घायल सेना के एक जवान ने रविवार को दम तोड़ दिया. भारतीय सेना के एक बयान में कहा, पाकिस्तानी सेना ने 18 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था, जिसका हमारे जवानों ने करारा जवाब दिया था.
घटना में 10 जेएके आरआईएफ के नाइक निशांत शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उनका कमांड अस्पताल में इलाज चल रहा था.
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : राजौरी की अग्रिम चाैकियों पर गोलाबारी, नायब सूबेदार शहीद
बयान के अनुसार, घायल जवाब को बचाया नहीं जा सका. नाइक निशांत शर्मा एक बहादुर, उच्च प्रेरित और ईमानदार सैनिक थे. राष्ट्र हमेशा उनके सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए उनका ऋणी रहेगा.