पुंछ (जम्मू कश्मीर) : पुंछ जिले की मेंढर तहसील के कृष्णा घाटी सेक्टर के बलनोई इलाके में नियंत्रण रेखा पर रहस्यमय परिस्थितियों में गोली चलने से भारतीय सेना की 8 गढ़वाल बटालियन के एक जवान की मौत हो गई.
गुरुवार सुबह सेना के एक जवान की मृत्यु उस समय हो गई जब वो कृष्णा घाटी सेक्टर के बनलोई इलाके में नियंत्रण रेखा पर डयूटी पर तैनात था. उसी समय अचानक रहस्यमय परिस्थितियों में गोली चलने की आवाज आते ही सेना के अन्य जवान सतर्क हो गए और गोली चलने वाले स्थान पर पहुंचे और जहां पर उन्होंने सिपाही अनिल चौहान निवासी उत्तराखंड को लहूलुहान पाया. घायल जवान को तुरंत सैन्य शिवर मे पहुंचाया गया जहां पर डाक्टरों ने उसे घोषित कर दिया.
वहीं पुलिस ने जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए उप जिला अस्पताल मेंढर भेज दिया. साथ ही पुलिस स्टेशन मेंढर ने मामला दर्ज करने के साथ जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी गोली लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या का मामला है या दुर्घटना का.
ये भी पढ़ें - श्रीनगर में टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार