नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में मौसम सर्द बना हुआ है. आने वाले हफ्ते में हल्की बारिश और गहरा कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है. दिल्ली के कई इलाकों में विजिबिलिटी 300 मीटर तक दर्ज की गई, जो और कम दर्ज की जा सकती है. दिल्ली में शुक्रवार की सुबह पालम इलाके में न्यूनतम तामपान 11.8 दर्ज किया गया जो गुरुवार के मुकाबले 3.8 डिग्री सेल्सियस कम है .
न्यूनतम तापमान में होगी और गिरावट
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का मानना है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. हल्के बादल छाए रहने के साथ सुबह और रात के वक्त हल्की बारिश भी हो सकती है जिसके बाद तेजी से पारा लुढ़क सकता है.
पढ़ें : उत्तर भारत के कई हिस्सों में बर्फबारी-बारिश, कश्मीर में परीक्षाएं स्थगित
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी, मैदानी इलाकों में सर्दी
मौसम विभाग से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि पहाड़ी इलाको में हुई बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में महसूस हो रहा है. ठंडी हवाओं के साथ सुबह और रात के वक्त विजिबिलिटी बेहद कम होने के चलते लोग सड़कों पर अपनी सुरक्षा के मद्देनजर फॉग लाइट जलाकर सफर कर रहे हैं. मौसम साफ होने के बाद पारे के एक बार फिर से गिरने की संभावना है.