ETV Bharat / bharat

शिव मंदिर से लिपटे रहे 'नागराज', श्रद्धालु मान रहे शुभ संयोग - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

नागौर के लांडनू में सावन के दूसरे सोमवार (Sawan Somwari) को रोचक वाक्या हुआ. जिसे शिव भक्त शुभ संयोग मान रहे हैं. एक शिव मंदिर में सांप चार घंटे बैठा रहा.

snake
snake
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 4:04 PM IST

नागौर : सावन के दूसरे सोमवार को लांडनू के एक शिव मंदिर में अद्भूत नजारा देखने को मिला. क्षेत्र के एक शिव मंदिर के गुबंद में एक काला सांप लिपटा रहा. भक्त इसे देखकर महादेव का चमत्कार और शुभ संकेत मान रहे हैं.

बता दें कि सावन के दूसरे सोमवार के दिन लांडनू के शिव मंदिर में भक्त महादेव का पूजा करने पहुंचे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि एक काला सांप मंदिर के गुबंद से लिपटा है. सांप के मंदिर से लिपटे होने की सूचना के बाद मौके पर भारी भीड़ लग गई. लोगों ने सांप को हटाने का भी बहुत प्रयास किया, लेकिन वह वहां से हटा नहीं. नाग वहां करीब चार घंटे तक बैठा रहा.

शिव मंदिर में सांप चार घंटे बैठा रहा.

लोग मौके पर दूध लेकर पहुंचे और सांप को पिलाने की कोशिश की. साथ ही उन्होंने सांप की पूजा-अर्चना की. महादेव के भक्त सोमवार को शिव मंदिर में सांप का दिखना शुभ संयोग मान रहे हैं.

पढ़ेंः सावन में मंगलवार को हनुमान जी की कैसे करें पूजा, जानें लाभ

नागौर : सावन के दूसरे सोमवार को लांडनू के एक शिव मंदिर में अद्भूत नजारा देखने को मिला. क्षेत्र के एक शिव मंदिर के गुबंद में एक काला सांप लिपटा रहा. भक्त इसे देखकर महादेव का चमत्कार और शुभ संकेत मान रहे हैं.

बता दें कि सावन के दूसरे सोमवार के दिन लांडनू के शिव मंदिर में भक्त महादेव का पूजा करने पहुंचे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि एक काला सांप मंदिर के गुबंद से लिपटा है. सांप के मंदिर से लिपटे होने की सूचना के बाद मौके पर भारी भीड़ लग गई. लोगों ने सांप को हटाने का भी बहुत प्रयास किया, लेकिन वह वहां से हटा नहीं. नाग वहां करीब चार घंटे तक बैठा रहा.

शिव मंदिर में सांप चार घंटे बैठा रहा.

लोग मौके पर दूध लेकर पहुंचे और सांप को पिलाने की कोशिश की. साथ ही उन्होंने सांप की पूजा-अर्चना की. महादेव के भक्त सोमवार को शिव मंदिर में सांप का दिखना शुभ संयोग मान रहे हैं.

पढ़ेंः सावन में मंगलवार को हनुमान जी की कैसे करें पूजा, जानें लाभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.