प्रतापगढ़. राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की धमोतर थाना पुलिस ने शनिवार देर रात को कार्रवाई करते हुए एक निजी एंबुलेंस से 5 करोड़ रुपए का मादक पदार्थ जब्त किया. साथ ही मौके से पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि शनिवार रात को पुलिस थाने के सामने हाईवे पर नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी कर रही थी, तभी वहां एक एंबुलेंस पहुंची, लेकिन जैसे ही चालक ने पुलिस को देखा वो एंबुलेंस को रिवर्स कर भागने की कोशिश करने लगा.
इस पर पुलिस को संदेह हुआ. इसके बाद पुलिस के जवानों ने एंबुलेंस को रोक चालक से पूछताछ की, लेकिन जब चालक की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया तो फिर एंबुलेंस की तलाशी ली गई. वहीं, तलाशी में चालक मोहम्मद सलीम पुत्र मुख्तयार हुसैन निवासी बावड़ी के पास से 60 ग्राम अवैध एमडीएमए बरामद हुआ. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब पांच करोड़ रुपए बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें - Rajasthan : बांसवाड़ा रेंज आईजी की कार्रवाई, मादक पदार्थ तस्करों की 12 करोड़ की संपत्ति सीज
थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि तस्करी की एमडीएमए के साथ ही एंबुलेंस को भी जब्त कर लिया गया है. वहीं, गिरफ्तार किए गए तस्कर मोहम्मद सलीम से पूछताछ की जा रही है. आगे उन्होंने बताया कि बरामद एमडीएमए की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में पांच करोड़ के आसपास है. गौर हो कि जिले भर में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर धरपकड़ अभियान चल रहा है. इसी के तहत धमोतर पुलिस ने प्रतापगढ़ की ओर से आ रही एक निजी एंबुलेंस से मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया.