ETV Bharat / bharat

Bihar News: स्वतंत्रता दिवस पर बेतिया में लगे पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगे, 1 गिरफ्तार, 5 हिरासत में - ETV Bharat Bihar

भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर बिहार के बेतिया से शर्मनाक तस्वीर सामने आई है. जहां ध्वजारोहण के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया. उसी भीड़ के बीच में से कुछ युवा पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने लगे. हालांकि इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को हिरासत में लिया है.

बेतिया में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगे
बेतिया में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगे
author img

By

Published : Aug 15, 2023, 9:19 PM IST

Updated : Aug 15, 2023, 9:25 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगे हैं. ये मामला पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया का है. जहां सीताराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालसरैया में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जा रहा था. सभी लोग ध्वजारोहण में व्यस्त थे, तभी अचानक से हुड़दंगबाजों की टोली वहां हंगामा करने लगी. जब तक स्कूल प्रबंधन के लोग कुछ समझ पाते और उन्हें वहां से बाहर निकालते, तब तक हुड़दंगबाजों ने शर्मनाक पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने शुरू कर दिए.

ये भी पढ़ें: JAP सुप्रीमो पप्पू यादव के पोस्ट पर युवक ने लिखा 'पाकिस्तान जिंदाबाद', पुलिस कर रही तलाश

स्वतंत्रता दिवस पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगे: बताया जाता है कि जब स्कूल मैदान में ये असामाजिक तत्व नारेबाजी कर रहे थे, तब प्रधानाध्यापक अशोक कुमार इससे बेखबर छात्रों के बीच खुरमा (मीठा खाद्य पदार्थ) बांट रहे थे. वहीं घटना आग की तरह चारों तरफ फैल गई. सभी लोग विद्यालय की तरफ दौड़ पड़े.

एक आरोपी पुलिस हिरासत में: आक्रोशित लोगों ने इस घटना का जबरदस्त विरोध किया और पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष अभय कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को संभालने की कोशिश की. इसी दौरान जौकटिया चौक निवासी एक हुड़दंगबाज शाहिद हसन (पिता इजहार मियां) को पुलिस ने पकड़ लिया और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. बाद में पूछताछ के आधार पर 5 अन्य आरोपियों को भी पकड़ा गया है.

प्राचार्य को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश: स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रधानाध्यापक अशोक कुमार की लापरवाही के कारण अक्सर ऐसी घटनाएं घटित होती रहती है. इधर, प्रधानाध्यापक अशोक कुमार का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा उस हुड़दंगबाज को पकड़कर पुलिस प्रशासन को सौंपा गया है. घटना से उत्पन्न स्थिति को लेकर पुलिस प्रशासन को अवगत करा दिया गया है.

थानाध्यक्ष ने क्या कहा?: इस बारे में मझौलिया थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपी ने अपने कुछ अन्य साथियों का नाम बताया. जिसके बाद उसके 5 अन्य साथियों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस इस मामले की गहनता पूर्वक जांच में जुट गई है. घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर कैम्प कर रही है.

"हमें सूचना मिली थी कि कुछ लोग पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगा रहे हैं. साथ ही वहां हंगामा कर रहे हैं. जिसके बाद संजय कुमार, पप्पु दुबे, बिहारी प्रसाद, और अजय कुमार सिंह के साथ हमलोग स्कूल पहुंचे और हालात को संभाला. अब तक इस मामले में शाहिद हसन नामक युवक समेत 6 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है"-अभय कुमार, थानाध्यक्ष, मझौलिया थाना

बेतिया: बिहार के बेतिया में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगे हैं. ये मामला पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया का है. जहां सीताराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालसरैया में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जा रहा था. सभी लोग ध्वजारोहण में व्यस्त थे, तभी अचानक से हुड़दंगबाजों की टोली वहां हंगामा करने लगी. जब तक स्कूल प्रबंधन के लोग कुछ समझ पाते और उन्हें वहां से बाहर निकालते, तब तक हुड़दंगबाजों ने शर्मनाक पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने शुरू कर दिए.

ये भी पढ़ें: JAP सुप्रीमो पप्पू यादव के पोस्ट पर युवक ने लिखा 'पाकिस्तान जिंदाबाद', पुलिस कर रही तलाश

स्वतंत्रता दिवस पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगे: बताया जाता है कि जब स्कूल मैदान में ये असामाजिक तत्व नारेबाजी कर रहे थे, तब प्रधानाध्यापक अशोक कुमार इससे बेखबर छात्रों के बीच खुरमा (मीठा खाद्य पदार्थ) बांट रहे थे. वहीं घटना आग की तरह चारों तरफ फैल गई. सभी लोग विद्यालय की तरफ दौड़ पड़े.

एक आरोपी पुलिस हिरासत में: आक्रोशित लोगों ने इस घटना का जबरदस्त विरोध किया और पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष अभय कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को संभालने की कोशिश की. इसी दौरान जौकटिया चौक निवासी एक हुड़दंगबाज शाहिद हसन (पिता इजहार मियां) को पुलिस ने पकड़ लिया और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. बाद में पूछताछ के आधार पर 5 अन्य आरोपियों को भी पकड़ा गया है.

प्राचार्य को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश: स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रधानाध्यापक अशोक कुमार की लापरवाही के कारण अक्सर ऐसी घटनाएं घटित होती रहती है. इधर, प्रधानाध्यापक अशोक कुमार का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा उस हुड़दंगबाज को पकड़कर पुलिस प्रशासन को सौंपा गया है. घटना से उत्पन्न स्थिति को लेकर पुलिस प्रशासन को अवगत करा दिया गया है.

थानाध्यक्ष ने क्या कहा?: इस बारे में मझौलिया थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपी ने अपने कुछ अन्य साथियों का नाम बताया. जिसके बाद उसके 5 अन्य साथियों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस इस मामले की गहनता पूर्वक जांच में जुट गई है. घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर कैम्प कर रही है.

"हमें सूचना मिली थी कि कुछ लोग पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगा रहे हैं. साथ ही वहां हंगामा कर रहे हैं. जिसके बाद संजय कुमार, पप्पु दुबे, बिहारी प्रसाद, और अजय कुमार सिंह के साथ हमलोग स्कूल पहुंचे और हालात को संभाला. अब तक इस मामले में शाहिद हसन नामक युवक समेत 6 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है"-अभय कुमार, थानाध्यक्ष, मझौलिया थाना

Last Updated : Aug 15, 2023, 9:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.