ETV Bharat / bharat

हैदराबाद में निर्माणाधीन इमारत का स्लैब गिरा, दो मजदूरों की मौत

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक निर्माणाधीन इमारत का स्लैब गिरने का मामला सामने आया है. इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया.

Slab of under-construction building collapses in Hyderabad, 2 workers die
हैदराबाद में निर्माणाधीन इमारत का स्लैब गिरा, दो मजदूरों की मौत
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 6:39 AM IST

Updated : Jan 8, 2023, 7:10 AM IST

हैदराबाद: शहर के कुकटपल्ली थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन इमारत का स्लैब गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब इमारत की पांचवीं मंजिल का स्लैब पहले चौथी मंजिल और फिर तीसरी मंजिल की छत पर गिर गया, जिसके चलते मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई.

कुकटपल्ली थाने के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक अन्य मजदूर मामूली रूप से घायल हो गया, जबकि दो मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के आपदा प्रतिक्रिया बल (डीआरएफ), अग्निशमन विभाग और पुलिस के कर्मियों ने बचाव कार्य शुरू किया.

इमारत निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदारों और मालिकों द्वारा तय मानकों का पालन नहीं किया जाता है जिसके कारण हादसे होते हैं. इसे लेकर सरकार ने कई बार गाइडलाइन जारी की है. इससे पहले 2016 में हैदराबाद में एक निर्माणाधीन इमारत के ढह जाने से दो लोगों की मौत हो गयी थी.

साइबराबाद पुलिस ने बताया था कि घटनास्थल पर मलबे में से छत्तीसगढ़ की रहने वाली लगभग 35 वर्ष की रेखा और उनके लगभग तीन वर्ष के बेटे को जीवित बाहर निकाला गया. नानकरामगुड़ा में रात के समय एक सात मंजिला इमारत गिर गई थी और कुल 13 श्रमिक इसमें फंसे गए थे. इनमें से ज्यादातर लोग आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले के बोलिली के रहने वाले थे.

ये भी पढ़ें- गुजरात में पत्नी और बेटी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

वहीं, 2019 में हैदराबाद के नजदीक कीसारा में एक निर्माणाधीन इमारत की दसवीं मंजिल से गिरने से कम से कम चार मजदूरों की मौत हो गई थी जबकि दो अन्य घायल हो गये थे. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह घटना सुबह 11 बजे उस समय हुई जब सभी छह श्रमिक इमारत में सेंट्रिंग के काम में लगे हुये थे. सभी मजदूर बिहार और पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे. उन्होंने बताया कि जिस मचान पर वे काम कर रहे थे वह अचानक गिर गयी और इस पर चढ़े सभी लोग नीचे गिर गये.

(एक्सट्रा इनपुट भाषा)

हैदराबाद: शहर के कुकटपल्ली थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन इमारत का स्लैब गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब इमारत की पांचवीं मंजिल का स्लैब पहले चौथी मंजिल और फिर तीसरी मंजिल की छत पर गिर गया, जिसके चलते मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई.

कुकटपल्ली थाने के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक अन्य मजदूर मामूली रूप से घायल हो गया, जबकि दो मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के आपदा प्रतिक्रिया बल (डीआरएफ), अग्निशमन विभाग और पुलिस के कर्मियों ने बचाव कार्य शुरू किया.

इमारत निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदारों और मालिकों द्वारा तय मानकों का पालन नहीं किया जाता है जिसके कारण हादसे होते हैं. इसे लेकर सरकार ने कई बार गाइडलाइन जारी की है. इससे पहले 2016 में हैदराबाद में एक निर्माणाधीन इमारत के ढह जाने से दो लोगों की मौत हो गयी थी.

साइबराबाद पुलिस ने बताया था कि घटनास्थल पर मलबे में से छत्तीसगढ़ की रहने वाली लगभग 35 वर्ष की रेखा और उनके लगभग तीन वर्ष के बेटे को जीवित बाहर निकाला गया. नानकरामगुड़ा में रात के समय एक सात मंजिला इमारत गिर गई थी और कुल 13 श्रमिक इसमें फंसे गए थे. इनमें से ज्यादातर लोग आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले के बोलिली के रहने वाले थे.

ये भी पढ़ें- गुजरात में पत्नी और बेटी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

वहीं, 2019 में हैदराबाद के नजदीक कीसारा में एक निर्माणाधीन इमारत की दसवीं मंजिल से गिरने से कम से कम चार मजदूरों की मौत हो गई थी जबकि दो अन्य घायल हो गये थे. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह घटना सुबह 11 बजे उस समय हुई जब सभी छह श्रमिक इमारत में सेंट्रिंग के काम में लगे हुये थे. सभी मजदूर बिहार और पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे. उन्होंने बताया कि जिस मचान पर वे काम कर रहे थे वह अचानक गिर गयी और इस पर चढ़े सभी लोग नीचे गिर गये.

(एक्सट्रा इनपुट भाषा)

Last Updated : Jan 8, 2023, 7:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.