ETV Bharat / bharat

संसद की सुरक्षा में चूक मामले का छठा आरोपी महेश कुमावत सात दिन की पुलिस हिरासत में

Parliament security lapse case: संसद सुरक्षा चूक मामले में छठे आरोपी महेश कुमावत को अदालत ने सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 16, 2023, 7:11 PM IST

Updated : Dec 16, 2023, 7:17 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने संसद में सुरक्षा चूक के आरोपी महेश कुमावत को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. एडिशनल सेशंस जज हरदीप कौर ने महेश कुमावत को पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया. सुनवाई के दौरान महेश कुमावत को दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से वकील उपलब्ध कराया गया.

महेश के वकील ने कोर्ट के बताया कि दिल्ली पुलिस ने उन्हें यह जानकारी नही दी है कि उसे क्यों गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस ने आरोपी महेश की 15 दिन की हिरासत की मांग की थी. बता दें कि पिछले 15 दिसंबर को कोर्ट ने इस मामले के मुख्य आरोपी ललित झा को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा था.

पेशी के दौरान दिल्ली पुलिस की ओर से वकील अखंड प्रताप सिंह ने कहा था कि ललित झा को शुक्रवार रात गिरफ्तार किया गया था और उसने इस मामले में की खुलासे किए हैं कि किस तरह उसने इस घटना की अंजाम देने के लिए योजना बनाई. दिल्ली पुलिस पूछताछ कर ये पता लगाएगी कि इसके लिए फंडिंग कैसे हुई. इसके लिए मोबाइल फोन भी रिकवर करना होगा.

ये भी पढ़ें : संसद में सेंध लगाने के आरोपियों ने स्वयं को आग लगाने की योजना बनाई थी: अधिकारी

बता दें कि कोर्ट ने 14 दिसंबर को इस मामले के चार आरोपियों को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा था. कोर्ट ने नीलम, सागर शर्मा, डी. मनोरंजन और अमोल शिंदे को पुलिस हिरासत में भेजा था. दिल्ली पुलिस की ओर से पेश वकील अतुल श्रीवास्तव ने कहा था कि आरोपियो के खिलाफ आरोप गंभीर हैं और यूएपीए की धारा 16ए के तहत आरोप है.

आरोपी नीलम ने मांगी एफआईआर की प्रति, दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने संसद की सुरक्षा में चूक के मामले की आरोपी नीलम की एफआईआर की प्रति देने की मांग पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. इस मामले में अगली सुनवाई 18 दिसंबर को होगी. बता दें कि नीलम को संसद के बाहर नारा लगाते हुए गिरफ्तार किया गया था. नीलम को 13 दिसंबर को चार आरोपियों के साथ गिरफ्तार किया गया था. कोर्ट ने नीलम समेत चार आरोपियों को 14 दिसंबर को पुलिस हिरासत में भेजा था. दिल्ली पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ यूएपीए के तहत एफआईआर दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें : संसद की सुरक्षा में चूक मामले के मास्टरमाइंड ललित झा को सात दिन की पुलिस रिमांड

नई दिल्ली: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने संसद में सुरक्षा चूक के आरोपी महेश कुमावत को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. एडिशनल सेशंस जज हरदीप कौर ने महेश कुमावत को पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया. सुनवाई के दौरान महेश कुमावत को दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से वकील उपलब्ध कराया गया.

महेश के वकील ने कोर्ट के बताया कि दिल्ली पुलिस ने उन्हें यह जानकारी नही दी है कि उसे क्यों गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस ने आरोपी महेश की 15 दिन की हिरासत की मांग की थी. बता दें कि पिछले 15 दिसंबर को कोर्ट ने इस मामले के मुख्य आरोपी ललित झा को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा था.

पेशी के दौरान दिल्ली पुलिस की ओर से वकील अखंड प्रताप सिंह ने कहा था कि ललित झा को शुक्रवार रात गिरफ्तार किया गया था और उसने इस मामले में की खुलासे किए हैं कि किस तरह उसने इस घटना की अंजाम देने के लिए योजना बनाई. दिल्ली पुलिस पूछताछ कर ये पता लगाएगी कि इसके लिए फंडिंग कैसे हुई. इसके लिए मोबाइल फोन भी रिकवर करना होगा.

ये भी पढ़ें : संसद में सेंध लगाने के आरोपियों ने स्वयं को आग लगाने की योजना बनाई थी: अधिकारी

बता दें कि कोर्ट ने 14 दिसंबर को इस मामले के चार आरोपियों को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा था. कोर्ट ने नीलम, सागर शर्मा, डी. मनोरंजन और अमोल शिंदे को पुलिस हिरासत में भेजा था. दिल्ली पुलिस की ओर से पेश वकील अतुल श्रीवास्तव ने कहा था कि आरोपियो के खिलाफ आरोप गंभीर हैं और यूएपीए की धारा 16ए के तहत आरोप है.

आरोपी नीलम ने मांगी एफआईआर की प्रति, दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने संसद की सुरक्षा में चूक के मामले की आरोपी नीलम की एफआईआर की प्रति देने की मांग पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. इस मामले में अगली सुनवाई 18 दिसंबर को होगी. बता दें कि नीलम को संसद के बाहर नारा लगाते हुए गिरफ्तार किया गया था. नीलम को 13 दिसंबर को चार आरोपियों के साथ गिरफ्तार किया गया था. कोर्ट ने नीलम समेत चार आरोपियों को 14 दिसंबर को पुलिस हिरासत में भेजा था. दिल्ली पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ यूएपीए के तहत एफआईआर दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें : संसद की सुरक्षा में चूक मामले के मास्टरमाइंड ललित झा को सात दिन की पुलिस रिमांड

Last Updated : Dec 16, 2023, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.