गोवाहाटी : असम के गोलपाड़ा जिले के लक्ष्मीपुर स्थित एक तालाब में गुरुवार रात से छह जंगली हाथी फंसे हुए हैं. इनको बचाने के लिए वन विभाग रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है.
इससे पहले गुरुवार को वन अधिकारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से तालाब में फंसे पांच जंगली हाथियों को बचाया था. जानकारी के अनुसार गोलापाड़ा जिले के लखीपुर के पास चोइबाड़ी इलाके में बुधवार रात एक गंदे तालाब में एक बछड़ा समेत पांच जंगली हाथी फंस गए थे.
स्थानीय लोगों ने कहा कि हाथियों का एक झुंड भोजन की तलाश में मेघालय की ओर से पास के पहाड़ी इलाके से नीचे आया और झुंड में से पांच हाथी तालाब में फंस गए.
गुरुवार की सुबह जब कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने इस घटना को देखा तो उन्होंने तुरंत स्थानीय वन अधिकारियों और पुलिस को सूचित किया.
पढ़ें - ओडिशा और आंध्र की ओर बढ़ रहा है 'जवाद' तूफान, तीन राज्यों में हाई अलर्ट
सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से हाथियों को बचाया लिया गया.