हैदराबाद : तेलंगाना के हैदराबाद में जवाहरनगर थाना क्षेत्र के एक मदरसे के पांच छात्र और एक शिक्षक शनिवार को झील में डूब गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि छात्र तैरने के लिए झील में उतर गये और बाहर नहीं आ सके. शिक्षक ने डूबते बच्चों को बचाने की कोशिश की लेकिन वह भी डूब गए. पुलिस के अनुसार पीड़ित एक समारोह में शामिल होने मलकारम इलाके में आए थे और छात्रों ने झील में तैरने की इच्छा जताई थी.
घटना के बारे में बताया जाता है कि मेडचल जिले के जवाहरनगर के मलकापुरम की झील में तैरने गए पांच छात्रों को डूबता देख उन्हें बचाने गए एक शिक्षक की भी मौत हो गई है. मृतकों की पहचान अंबरपेट के मदरसा छात्रों के रूप में हुई है. सभी मृत छात्रों की उम्र 12 से 14 साल के बीच की बताई गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पेशेवर तैराकों की मदद से शवों को बाहर निकाला. उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में जांच जारी है.
ये भी पढ़ें - आंध्र प्रदेश में तीन किशोर समुद्र में डूबे, तीन लापता
(इनपुट-भाषा)