यादगिरी: कर्नाटक के यादगिरी जिले में हुई एक सड़क दुर्घटना में दो महिलाओं और छह महीने के शिशु सहित एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक यह दुर्घटना गुरुवार देर रात जिले के गुरमीतकल तालुक के अराकेरा (के) गांव के पास हुई.
हालांकि, इस दुर्घटना में तीन साल का एक बालक बच गया. घायल हुए बालक को इलाज के लिए कलबुर्गी के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना कार और सामान से लदे हुए एक वाहन के बीच आमने-सामने की टक्कर के कारण हुई. पुलिस के मुताबिक, हादसे का शिकार हुआ परिवार तेलंगाना की एक दरगाह में कुछ धार्मिक अनुष्ठान करने के बाद यादगिरी जिले की ओर लौट रहा था.
यह भी पढ़ें-आंध्र प्रदेश में सड़क दुर्घटना में बेंगलुरु के तीन पुलिसकर्मियों की मौत
अधिकारियों के मुताबिक, दुर्घटना में मारे गए लोग रायचूर जिले के लिंगसागुर तालुक के हुट्टी गांव के रहने वाले थे. दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोगों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. यादगिरी के पुलिस अधीक्षक सी बी वेदमूर्ति सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया. पुलिस ने गुरमीतकल थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.