हल्द्वानी: शीतला अष्टमी के मौके पर जाने-माने भजन सम्राट अनूप जलोटा हल्द्वानी पहुंचे. जहां उन्होंने रानीबाग स्थित शीतला देवी मंदिर में अपने भजनों से कार्यक्रम में समां बांधा. जहां हजारों की संख्या में श्रोता व श्रद्धालु उनके भजन को सुनने पहुंचे. उन्होंने अपने भक्ति गीतों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.अनूप जलोटा ने अपने भजनों से श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी.
अनूप जलोटा के गीतों पर जमकर झूमे श्रोता: माता शीतला देवी सेवा समिति द्वारा शीतला अष्टमी के मौके पर भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां अनूप जलोटा के अलावा प्लेबैक सिंगर संजय संगोला और राहुल सिंह ने भी अपने भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी. भजन सम्राट अनूप जलोटा के मंच संभालते ही श्रोताओं में जोश भर गया. लोगों ने तालियों से उनका स्वागत किया. इस दौरान अनूप जलोटा एक से बढ़कर एक भजन सुनाए, जिसने पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. उन्होंने अपने प्रसिद्ध भजन से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
पढ़ें-डोईवाला में होली गीतों पर मस्त होकर झूमे, देखिए VIDEO
अनूप जलोटा ने कही ये बात: सबसे ज्यादा चर्चित भजन 'ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन', 'श्याम पिया मोरे रंग दे चुनरिया' जैसे कई गीत सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया. अनूप जलोटा ने माता शीतला के आराधना के साथ भजन संध्या की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें माता शीतला ने बुलाया है और उन्होंने आने में देर कर दी. मुझे बहुत पहले ही यहां आना चाहिए था. उन्होंने कहा कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. जहां कहा कि इस समय देश में जय श्री राम नाम की लहर है वह आगे भी इसी तरह से बने रहे, भारत महान देश है.
पढ़ें-सरकार के इशारे पर काम करने वाले अधिकारियों को सबक सिखाएगी कांग्रेस, बीजेपी ने किया पलटवार
धर्म के नाम पर राजनिति ठीक नहीं: उन्होंने कहा कि यहां की संस्कृति, सभ्यता की पहचान पूरे देश दुनिया में है और ये इसी तरह से बनी रहे. धर्म के राजनीति के नाम पर उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर राजनीतिक नहीं होनी चाहिए, राजनीति हर जगह पर होती है. प्याज, गेहूं सहित अन्य चीजों पर भी राजनीति होती आई है, लेकिन धर्म पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. जो लोग धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे हैं, वह ठीक नहीं है और देश के लिए यह संदेश ठीक नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र है और हिंदू राष्ट्र रहेगा. केवल इसकी घोषणा करने की जरूरत है.भजन सम्राट के इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुष पहुंचे थे.