चंडीगढ़: पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर राजनीतिक पार्टियां कमर कस रही हैं. पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी भी अपनी किस्सत अजमा रही है. इसी सिलसिले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को राज्य का दौरा किया.
पंजाब दौरे पर अरविंद केजरीवाल ने अमृतसर में बड़ी घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी का सीएम उम्मीदवार सिख चेहरा ही होगा.
सिख समुदाय से होगा सीएम फेस
अमृतसर में अरविंद केजरीवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी जल्द ही राज्य विधानसभा चुनाव के लिए सीएम चेहरे की घोषणा करेगी, लेकिन एक बात तय है कि सीएम फेस एक सिख चेहरा होगा, जिस पर पूरे पंजाब को गर्व होगा.
आम आदमी पार्टी में शामिल हुए पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह
पंजाब के पूर्व पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) कुंवर विजय प्रताप सिंह सोमवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. अरविंद केजरीवाल ने पार्टी में उनका स्वागत किया. केजरीवाल ने कहा कि बेअदबी के मामलों में सिखों को आज तक न्याय नहीं मिला और कुंवर विजय प्रताप सिंह द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट को खारिज कर दिया गया. उन्होंने कहा कि जैसे ही आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी दोषियों को सजा मिलेगी और सिखों को न्याय मिलेगा.
नवजोत सिद्धू का करता हूं सम्मान
पंजाब में अरविंद केजरीवाल ने नवजोत सिद्धू पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस के सीनियर लीडर हैं और उनके मन में उनके लिए बहुत सम्मान है. इसके साथ ही केजरीवाल से पूछा गया कि क्या उन्होंने नवजोत सिद्धू से मुलाकात की है, उन्होंने जवाब दिया कि जब भी बैठक होती है तो सबसे पहले मीडिया को इसकी जानकारी दी जाती है.
पंजाब के बारे में सिर्फ आम आदमी पार्टी सोचती है
पंजाब दौरे पर केजरीवाल ने कांग्रेस में चल रही अंदरूनी कलह को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सिर्फ आम आदमी पार्टी ही पंजाब के बारे में सोचती है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान पंजाब कांग्रेस जनता की चिंता करने की बजाय अपनी समस्याओं को दूर करने की कोशिश कर रही है और जब हमारी सरकार आएगी तो ऐसा नहीं होगा.
पढ़ें: केजरीवाल की मौजूदगी में 'आप' के हुए पंजाब के पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप
केजरीवाल ने स्वर्ण मंदिर और दुर्गियाना मंदिर में माथा टेका
इसके बाद केजरीवाल समेत आप पार्टी के तमाम नेताओं ने अमृतसर के श्री दरबार साहिब और दुर्गियाना मंदिर में मत्था टेका. उन्होंने दुर्गियाना मंदिर में मत्था टेकने के मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री मन्नी लाजमी कांता चावला से भी मुलाकात की.