ETV Bharat / bharat

बाहर से आई सभी वस्तुओं को सैनिटाइज करेगी 'शुद्धिकरण' मशीन

author img

By

Published : May 12, 2021, 8:03 PM IST

कोरोना काल में बाहर से आई सभी वस्तुओं को आवश्यक रूप से साफ करना पड़ता है. इसके लिए आईआईटी हैदराबाद के छात्रों ने 'शुद्धिकरण' मशीन बनाई है.

shuddhikaran
shuddhikaran

हैदराबाद : कोरोना वायरस के संक्रमम से बचने के लिए खुद को और बाहर से आई वस्तुओं को सैनिटाइज करना जरुरी है. इस मुशकिल समय में हम खुद को तो सैनिटाइज कर लेते हैं लेकिन बाहर से आए सामान जैसे कपड़े, बिस्कुट, दूध के पैकट और अन्य खाद्य सामग्री को सैनिटाइज करना मुश्किल लगता है.

ऐसे में कोरोना के संक्रमण से बचाव और चीजों को साफ करने के लिए आईआईटी हैदराबाद के छात्रों ने 'शुद्धिकरण' नाम की तीन मशीनें बनाई है.

इनमें से एक मशीन को फिलहाल कॉलेज के परिसर में ही लगाया गया है. यह मल्टी-कैबिनेट डिवाइस है. छात्र जिन वस्तुओं को बाहर से लाते हैं उन्हें इस मशीन से कीटाणुरहित किया जा रहा है. इससे संक्रमण के फैलना खतरा कम होगा.

पढ़ें :- दो गज की दूरी हो या मास्क, भूले तो जलेगी लाइट और बजेगा सायरन, जानिए कैसे

एक मशीन को भोजन कक्ष में रखा गया है. इसमें प्लेट और बर्तन को रखकर उन्हें तीन मिनट में वायरस मुक्त किया जा सकता है. एक घंटे में मशीन के अंदर निकलने वाली अल्ट्रावॉयलेट रेज से लगभग 1,200 प्लेटों को वायरस मुक्त किया जा सकता है.

हैदराबाद : कोरोना वायरस के संक्रमम से बचने के लिए खुद को और बाहर से आई वस्तुओं को सैनिटाइज करना जरुरी है. इस मुशकिल समय में हम खुद को तो सैनिटाइज कर लेते हैं लेकिन बाहर से आए सामान जैसे कपड़े, बिस्कुट, दूध के पैकट और अन्य खाद्य सामग्री को सैनिटाइज करना मुश्किल लगता है.

ऐसे में कोरोना के संक्रमण से बचाव और चीजों को साफ करने के लिए आईआईटी हैदराबाद के छात्रों ने 'शुद्धिकरण' नाम की तीन मशीनें बनाई है.

इनमें से एक मशीन को फिलहाल कॉलेज के परिसर में ही लगाया गया है. यह मल्टी-कैबिनेट डिवाइस है. छात्र जिन वस्तुओं को बाहर से लाते हैं उन्हें इस मशीन से कीटाणुरहित किया जा रहा है. इससे संक्रमण के फैलना खतरा कम होगा.

पढ़ें :- दो गज की दूरी हो या मास्क, भूले तो जलेगी लाइट और बजेगा सायरन, जानिए कैसे

एक मशीन को भोजन कक्ष में रखा गया है. इसमें प्लेट और बर्तन को रखकर उन्हें तीन मिनट में वायरस मुक्त किया जा सकता है. एक घंटे में मशीन के अंदर निकलने वाली अल्ट्रावॉयलेट रेज से लगभग 1,200 प्लेटों को वायरस मुक्त किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.