मुंबई : श्रद्धा वालकर हत्या मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की एक टीम ने गुरुवार को मुंबई के पास भायंदर नहर में मोबाइल फोन की तलाश की. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मीरा-भायंदर-वसई-विरार पुलिस के कर्मियों ने तलाश में मदद की.
दिल्ली पुलिस की टीम एक सप्ताह से मुंबई के पास वसई इलाके में डेरा डाले हुए है, जहां वालकर और उसका लिव-इन पार्टनर व हत्यारोपी आफताब पूनावाला रहता था. जांचकर्ताओं ने वालकर और पूनावाला के दोस्तों, रिश्तेदारों और उनके द्वारा किराए पर लिए गए फ्लैटों के मालिकों के बयान भी दर्ज किए. पूनावाला ने इस साल मई में दिल्ली में कथित तौर पर वालकर की हत्या कर दी थी. बता दें कि इस केस की जांच के लिए पिछले महीने वसई की माणिकपुर पुलिस ने आफताब को पूछताछ के लिए बुलाया था, तब उसने अपने दो मोबाइल में से एक यहां फेंक दिया था.
ये भी पढ़ें -अब तक नहीं मिला श्रद्धा का मोबाइल, आफताब के लैपटॉप का डाटा भी नहीं हुआ रिकवर
(इनपुट-भाषा)