प्रयागराज : उमेश पाल और दो सिपाहियों की दिनदहाड़े हत्या करने वाले शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान को पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ में मार गिराया. मंगलवार को उसका पोस्टमार्टम किया गया. मुठभेड़ को लेकर विजय के परिजन अक्रोशित हैं. उनका आरोप है कि पुलिस ने जबरन उसे मुठभेड़ के नाम पर मार गिराया है. विजय चौधरी निजी कंपनी के लिए अपनी गाड़ी चलाता था. अतीक गैंग से उसके संबंध के बारे में परिवार वालों ने जानकारी से इंकार किया है.
विजय चौधरी प्रयागराज के कौंधियारा थाना क्षेत्र के अमोकर गांव का रहने वाला था. उसके परिजन उसे बेकसूर बता रहे हैं. उमेश पाल को पहली गोली मारने के आरोपी विजय चौधरी को पुलिस ने कौंधियारा इलाके में हुई मुठभेड़ में ढेर कर दिया था. विजय चौधरी के मुठभेड़ में ढेर किए जाने के बाद उसके परिजनों ने पुलिस पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ेंः बरेली जेल में रची गई थी हत्याकांड की साजिश, शूटर्स को देख अशरफ ने लगाई मुहर
सीएम योगी आदित्यनाथ को कार्रवाई के लिए जिम्मेदार बतायाः शूटर की पत्नी सुहानी का आरोप है कि पुलिस ने उसके बेकसूर पति को मुठभेड़ में मारा है. इसके साथ ही सुहानी ने इस पूरी कार्रवाई के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जिम्मेदार बताया है. उसका कहना है कि कानून लोगों की रक्षा के लिए होता है, जबकि यहां कार्रवाई के नाम पर मुठभेड़ में मौत के घाट उतारा जा रहा है. इसके साथ ही मुठभेड़ में मारे गए उस्मान की पत्नी सुहानी ने कहा कि पुलिस उसका भी एनकाउंटर कर दे.
ये भी पढ़ेंः 'माफिया अतीक अहमद के बेटों की हो सकती है हत्या', सपा नेता रामगोपाल यादव ने जताई आशंका
मंगलवार को उस्मान का पोस्टमार्टम हुआः पुलिस मुठभेड़ में मारे गए विजय चौधरी के परिजन सोमवार को पोस्टमार्टम हाउस नहीं पहुंचे थे. जिस वजह से पुलिस की लिखापढ़ी में देरी हो गई थी. इसके बाद मंगलवार को विजय चौधरी का पोस्टमार्टम करवाया गया. पोस्टमार्टम हाउस पर भी विजय चौधरी के परिवार वाले सुबह नहीं पहुंचे थे. जिस वजह से पोस्टमार्टम से पहले शव का एक्स-रे करवाने के लिए पड़ोसियों के साथ पुलिस टीम गई थी. इसके बाद पोस्टमार्टम शुरू हुआ. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.