भोपाल : मध्य प्रदेश में बढ़ते महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि महिलाओं से बुरा बर्ताब और उनके खिलाफ अपराध करने वाले दुराचारियों को बीच सड़क पर गोली मार देनी चाहिए. मंत्री ने यह भी कहा कि वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग करेंगी कि ऐसे लोगों के लिए ना कोई दलील, ना कोई अपील और ना ही कोई वकील की नीति सरकार को अपनानी चाहिए.
अपराधियों को नहीं है कानून का खौफ
बढ़ते महिला अपराध को लेकर संस्कृति मंत्री ने कहा कि महिलाओं और बच्चियों से दुराचार रोकने के लिए पहले से कड़े कानून भी हैं, लेकिन अपराधियों में इन कानून का खौफ नहीं दिखाई देता है. कड़े कानून के बावजूद ऐसी घटनाएं नहीं रुक रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी घटनाओं के पीछे समाज और माता-पिता द्वारा दिए जाने वाले संस्कार की कमी भी शामिल है. इसके लिए पूरे समाज को सोचना होगा.
सीएम से करेंगी मांग
मंत्री उषा ठाकुर ने कहा है कि वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग करेंगी कि ऐसे नर पिशाचों को बीच सड़क पर खड़े कर गोली मार देनी चाहिए या फिर उन्हें फांसी पर चढ़ा देना चाहिए.
कांग्रेस पर भी साधा निशाना
प्रदेश में बढ़ते अपराध के ग्राफ को लेकर कांग्रेस के सवालों को लेकर भी मंत्री ने उसे घेरा. उन्होंने कहा कि 60 साल से ज्यादा तक देश पर राज करने वाली कांग्रेस कभी महिला अपराध पर कोई कानून लेकर नहीं आई. बीजेपी ने और सबसे पहले मध्यप्रदेश में दुराचारियों, बलात्कारियों को फांसी देने का कानून लागू किया गया. कांग्रेस सिर्फ सवाल ही उठा सकती है, उसके पास कभी कोई समाधान नहीं होता.
महिला अपराध के लिए पश्चिमी संस्कृति जिम्मेदार- स्कूल शिक्षा मंत्री
महिलाओं के खिलाफ अपराधों को लेकर प्रदेश में लगातार कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इसे लेकर प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का कहना है कि ऐसी घटनाओं के बढ़ने के पीछे की वजह पश्चिमी संस्कृति है. परमार कहते हैं कि भारत मान्यताओं वाला देश है, यहां महिलाओं को देवी के बराबर स्थान दिया जाता है, लेकिन पश्चात्य संस्कृति के प्रभाव के चलते मान्यताएं और मर्यादाएं बदली हैं. लोगों का नैतिक पतन हुआ है. हमें इसके खिलाफ जगजागरण करना होगा.
जमकर हो रही है राजनीति
मध्य प्रदेश में महिलाओं, आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार को होने को लेकर पक्ष-विपक्ष भी आमने सामने हैं प्रदेश में राजनीति भी जमकर हो रही है. कांग्रेस नेता कमलनाथ नेमावर में पीड़ितों से मिले जिसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर सवाल उठाए. उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की भी मांग की. कमलनाथ ने आरोप लगाए कि कई मामलों में बीजेपी से जुड़े लोग भी शामिल पाए गए हैं, लेकिन सरकार जल्द से जल्द ऐसे मामलों को दबा देती है.
इन आरोपों का जवाब देते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कमलनाथ को डींगे हांकने वाला नेता करार दे दिया. सारंग ने कहा कि 'अच्छा होता जब कमलनाथ के हाथों में मध्य प्रदेश की कमान थी तब ऐसा विचार कर लेते और और कह देते कि महिलाओं पर अत्याचार रोक दो' कमलनाथ डींगें हांकते है कि उन्होंने मध्यप्रदेश की सेवा की.जबकि उन्होंने 50 साल तक मध्य प्रदेश को लूट कर अपना हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज बना लिया. कमलनाथ 15 महीने सरकार में रहे, वह केवल दर्शन देने को चंद घंटों के लिए मध्यप्रदेश आते हैं और डींगें ऐसी हांकते हैं कि उन्हें मध्यप्रदेश की बहुत ज्यादा फिक्र है.
पिछले दिनों में हुईं कई बड़ी वारदात
- पिछले दिनों नेमावर में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या के मामले से प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है. इस बीच मासूमों से दुराचार और महिलाओं को बर्बरता से पीटने की भी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
- बीते हफ्ते ही अलीराजपुर जिले से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई. यहां बोरी थाना क्षेत्र में एक युवती को पेड़ से लटका कर लाठियों से पीटा गया.
- 5 जुलाई को गुना जिले के एक गांव में 20 वर्षीय युवक ने 3 साल की बच्ची के साथ रेप किया.
- 4 जुलाई को भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया.
- 26 जून पन्ना जिले में एक पिता ने अपनी ही 17 साल की नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया.
- 7 जून को नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र में 8 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी की गई.