नासिक: ठाकरे गुट के नेता व शिवसेना सांसद संजय राउत की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ने वाली हैं क्योंकि शिंदे गुट के नेता योगेश बेलदार की शिकायत पर मामला दर्ज कराया गया है. संजय राउत पर आरोप है कि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम शिंदे के लिए 'चापलूसी' शब्द का इस्तेमाल कर उनको बदनाम करने का काम किया है. राउत के खिलाफ नासिक के पंचवटी पुलिस स्टेशन में धारा 500 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
सीएम शिंदे को लेकर आपत्तिजनक बयान: ठाकरे गुट के सांसद संजय रावत पर आरोप है कि उन्होंने सीएम शिंदे को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है. इसके बाद शिंदे गुट के योगेश बेलदार ने नासिक में संजय राउत के खिलाफ केस दर्ज कराया है. दरअसल, रविवार को अमित शाह के महाराष्ट्र दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा. इसके जवाब में संजय राउत ने बीजेपी और शिंके गुट पर जमकर हमला बोला. इस दौरान राउत ने सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया.
ये भी पढ़ें- Amit Shah vs Uddhav Thackeray: शाह ने महाराष्ट्र की सभी 48 लोकसभा सीटें जीतने का दिया लक्ष्य, ठाकरे ने किया तंज
दरअसल, केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा शिंदे गुट को शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह दिए जाने के बाद महाराष्ट्र में राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है. चुनाव आयोग द्वारा दिए गए नतीजों पर शिवसैनिक और संजय राउत आक्रामक होते नजर आ रहे हैं. उद्धव ठाकरे के गुट के तमाम नेता अब आक्रामक हो गए हैं. वह केंद्र सरकार और केंद्रीय मशीनरी की तीखी आलोचना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Maharashtra politics : संजय राउत का बड़ा आरोप, 'शिवसेना नाम के लिए 2000 करोड़ की हुई डील'