ETV Bharat / bharat

Andheri east byelection : उद्धव गुट के उम्मीदवार पर शिंदे गुट को 'आपत्ति', बढ़ा बवाल - shinde and uddhav faction byelection

महाराष्ट्र में अंधेरी पूर्व सीट के लिए उपचुनाव होना है. शिवसेना के दोनों धड़ों को नया नाम और नया चुनाव चिन्ह मिल चुका है. लेकिन उम्मीदवार को लेकर अभी भी दोनों धड़ों के बीच शह-मात का खेल जारी है. शिवसेना (उद्धव गुट) जिसे अपना उम्मीदवार बनाना चाहती है, उनके पति इसी सीट से विधायक थे. वह एक सरकारी सेवक हैं, इसलिए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. लेकिन उनका इस्तीफा अब तक स्वीकार नहीं किया गया है. कहा जा रहा है कि शिंदे गुट भी उन्हें ही अपना उम्मीदवार बनाना चाहता है. andheri east byelection

uddhav Thackeray
उद्धव ठाकरे
author img

By

Published : Oct 12, 2022, 4:45 PM IST

Updated : Oct 12, 2022, 5:09 PM IST

मुंबई : उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना धड़े ने बुधवार को आरोप लगाया कि अंधेरी पूर्व उपचुनाव में उनकी प्रत्याशी ऋतुजा लटके पर एकनाथ शिंदे खेमे की उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का दबाव बनाया जा रहा था. मुंबई की अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट के लिए तीन नवंबर को उपचुनाव होने हैं. शिवसेना विधायक और ऋतुजा लटके के पति रमेश लटके के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं. इस साल जून में शिवसेना में विभाजन के बाद उद्धव ठाकरे गुट की यह पहली चुनावी परीक्षा होगी. andheri east byelection.

उद्धव ठाकरे नीत महा विकास आघाडी सरकार के जून में गिरने के बाद, एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता देवेंद्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री बने. ऋतुजा लटके ने बुधवार को कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री शिंदे से कोई मुलाकात नहीं की है. उन्होंने कहा कि वह ठाकरे गुट के मशाल चुनाव चिह्न पर उपचुनाव लड़ेंगी.

ठाकरे गुट के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल परब ने यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए दावा किया कि बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के वार्ड 'के' में प्रशासनिक अधिकारी ऋतुजा लटके का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जा रहा है ताकि उन्हें शिंदे समूह की उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने के लिए बाध्य किया जा सके.

इससे पहले, पार्टी के एक नेता ने कहा था कि अगर अगले दो दिनों में उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जाता तो वह 14 अक्टूबर तक अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर पाएंगी. परब ने कहा कि इस मामले में ऋतुजा लटके ने उच्च न्यायालय का रुख किया है. उन्होंने विश्वास जताया कि ऋतुजा की निष्ठा ठाकरे नीत शिवसेना गुट के प्रति कायम रहेगी.

जब संवाददाताओं ने ऋतुजा लटके से सवाल किया कि क्या वह किसी दबाव में हैं, तो उन्होंने कहा, क्या मैं ऐसी दिख रही हूं? उन्होंने विश्वास जताया कि बीएमसी उनका इस्तीफा स्वीकार कर लेगा. उन्होंने बीएमसी आयुक्त कार्यालय के बाहर संवाददाताओं से कहा, 'मेरे दिवंगत पति की तरह, मेरी निष्ठा उद्धव ठाकरे के साथ है.' कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने इस उपचुनाव में ठाकरे नीत शिवसेना को समर्थन देने का वादा किया है. भाजपा की ओर से मुरजी पटेल को चुनावी मैदान में उतारे जाने की संभावना है.

बीएमसी के कमिश्नर ने कहा कि रितुजा ने 3 अक्टूबर को इस्तीफा दिया था, उस पर नियमानुसार एक महीने के अंदर फैसला ले लिया जाएगा.

  • The work in progress & rules permit me to decide in 30 days. She applied for resignation on 3rd Oct. There is no question of any govt pressure: Iqbal Singh Chahal, BMC Commissioner to ANI on resignation of Rutuja Latke Uddhav Faction (Andheri East) by-poll candidate

    (File Pic) pic.twitter.com/LG3Ynxt2v8

    — ANI (@ANI) October 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि पूरे मामले में सरकार की कोई दखलंदाजी नहीं है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में हमलोग मिलकर चुनाव लडेंगे.

  • BMC has their own rules and there is no interference from government in it. Our party will fight elections together & discuss what kind of candidate will be there...These two symbols, shield and sword are considered a symbol of Shivaji Maharaj: Maharashtra Dy CM Devendra Fadnavis pic.twitter.com/NuKtxegH1J

    — ANI (@ANI) October 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें : शिवसेना और शिंदे गुट के बीच झड़प में 5 गिरफ्तार, फिर रिहा

मुंबई : उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना धड़े ने बुधवार को आरोप लगाया कि अंधेरी पूर्व उपचुनाव में उनकी प्रत्याशी ऋतुजा लटके पर एकनाथ शिंदे खेमे की उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का दबाव बनाया जा रहा था. मुंबई की अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट के लिए तीन नवंबर को उपचुनाव होने हैं. शिवसेना विधायक और ऋतुजा लटके के पति रमेश लटके के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं. इस साल जून में शिवसेना में विभाजन के बाद उद्धव ठाकरे गुट की यह पहली चुनावी परीक्षा होगी. andheri east byelection.

उद्धव ठाकरे नीत महा विकास आघाडी सरकार के जून में गिरने के बाद, एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता देवेंद्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री बने. ऋतुजा लटके ने बुधवार को कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री शिंदे से कोई मुलाकात नहीं की है. उन्होंने कहा कि वह ठाकरे गुट के मशाल चुनाव चिह्न पर उपचुनाव लड़ेंगी.

ठाकरे गुट के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल परब ने यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए दावा किया कि बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के वार्ड 'के' में प्रशासनिक अधिकारी ऋतुजा लटके का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जा रहा है ताकि उन्हें शिंदे समूह की उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने के लिए बाध्य किया जा सके.

इससे पहले, पार्टी के एक नेता ने कहा था कि अगर अगले दो दिनों में उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जाता तो वह 14 अक्टूबर तक अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर पाएंगी. परब ने कहा कि इस मामले में ऋतुजा लटके ने उच्च न्यायालय का रुख किया है. उन्होंने विश्वास जताया कि ऋतुजा की निष्ठा ठाकरे नीत शिवसेना गुट के प्रति कायम रहेगी.

जब संवाददाताओं ने ऋतुजा लटके से सवाल किया कि क्या वह किसी दबाव में हैं, तो उन्होंने कहा, क्या मैं ऐसी दिख रही हूं? उन्होंने विश्वास जताया कि बीएमसी उनका इस्तीफा स्वीकार कर लेगा. उन्होंने बीएमसी आयुक्त कार्यालय के बाहर संवाददाताओं से कहा, 'मेरे दिवंगत पति की तरह, मेरी निष्ठा उद्धव ठाकरे के साथ है.' कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने इस उपचुनाव में ठाकरे नीत शिवसेना को समर्थन देने का वादा किया है. भाजपा की ओर से मुरजी पटेल को चुनावी मैदान में उतारे जाने की संभावना है.

बीएमसी के कमिश्नर ने कहा कि रितुजा ने 3 अक्टूबर को इस्तीफा दिया था, उस पर नियमानुसार एक महीने के अंदर फैसला ले लिया जाएगा.

  • The work in progress & rules permit me to decide in 30 days. She applied for resignation on 3rd Oct. There is no question of any govt pressure: Iqbal Singh Chahal, BMC Commissioner to ANI on resignation of Rutuja Latke Uddhav Faction (Andheri East) by-poll candidate

    (File Pic) pic.twitter.com/LG3Ynxt2v8

    — ANI (@ANI) October 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि पूरे मामले में सरकार की कोई दखलंदाजी नहीं है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में हमलोग मिलकर चुनाव लडेंगे.

  • BMC has their own rules and there is no interference from government in it. Our party will fight elections together & discuss what kind of candidate will be there...These two symbols, shield and sword are considered a symbol of Shivaji Maharaj: Maharashtra Dy CM Devendra Fadnavis pic.twitter.com/NuKtxegH1J

    — ANI (@ANI) October 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें : शिवसेना और शिंदे गुट के बीच झड़प में 5 गिरफ्तार, फिर रिहा

Last Updated : Oct 12, 2022, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.