मुंबई : शीना बोरा हत्याकांड की प्रमुख आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने मंगलवार को यहां एक विशेष सीबीआई अदालत का रुख किया और जेल में कैदियों का पहनावा पहनने से छूट का अनुरोध किया.
यहां बायखला महिला कारावास में बंद मुखर्जी ने अपनी याचिका में कहा कि जेल अधिकारी कैदियों के पहनावे वाली हरी साड़ी पहनने को कह रहे हैं, जबकि वह सिर्फ विचाराधीन कैदी हैं.
अदालत ने जेल अधिकारियों से पांच जनवरी को जवाब देने को कहा.