मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने लक्षद्वीप के नवनियुक्त प्रशासक द्वारा लिए गए फैसलों के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है.
उन्होंने ट्विटर पर पत्र पोस्ट कर ट्वीट किया, 'मैं प्रधानमंत्री का ध्यान लक्षद्वीप के सांसद (लोकसभा) पीपी मोहम्मद फैजल की ओर से उठाई गई कुछ गंभीर चिंताओं की ओर आकर्षित करना चाहता हूं, जो कि नीतिगत निर्णयों के संबंध में हैं.'
एक नए प्रशासक की नियुक्ति इसलिए की जाती है कि वह जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर काम करे. उसकी अत्यधिक सराहना की जाएगी अगर वह स्थानीय लोगों के साथ काम करने के लिए समग्र दृष्टिकोण अपनाता है.
पढ़ें- लक्षद्वीप: विपक्षी पार्टियों ने केंद्र से प्रशासक प्रफुल्ल खोडा को वापस बुलाने की अपील की
उन्होंने कहा कि 'मैं आभारी रहूंगा यदि प्रधानमंत्री व्यक्तिगत रूप से लक्षद्वीप के सांसद द्वारा उठाए गए उपरोक्त मुद्दों पर गौर कर सकें. क्या पीपी. मोहम्मद फैजल के उठाए मुद्दे के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे.'