मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार की पित्ताशय की सर्जरी के बाद शेष चिकित्सीय प्रक्रिया को बुधवार को यहां एक निजी अस्पताल में पूरा किया गया. पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने यह जानकारी दी.
मलिक ने कहा कि शरद पवार की 12 अप्रैल को हुई पित्ताशय की सर्जरी के बाद मंगलवार देर रात ब्रीच कैंडी अस्पताल में आगे की चिकित्सीय प्रक्रिया पूरी की गई. उन्हें इस प्रक्रिया के लिए मंगलवार शाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इसे भी पढ़ें : शरद पवार की आज पित्ताशय की सर्जरी हुई
मलिक ने कहा कि पवार (80) स्वस्थ हो रहे हैं. पवार की 12 अप्रैल को पित्ताशय की लैप्रोस्कोपिक सर्जरी की गई थी.उन्हें 15 अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी मिली थी.
इससे पहले 30 मार्च को राकांपा अध्यक्ष की पित्त नली से पथरी निकालने के लिए आपातकालीन एंडोस्कोपी की गई थी.
महाराष्ट्र के मंत्री और राकांपा नेता नवाब मलिक ने कहा कि पार्टी के प्रमुख शरद पवार को कल शाम मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.