शाजापुर। जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार स्कार्पियो कार बिजली के खंभे से टकरा गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं. घटना सलसलाई क्षेत्र में तड़के तीन बजे की है. गाड़ी शराब ठेकेदार की बताई जा रही है. नई गाड़ी लेने की खुशी में गाड़ी में सवार सभी लोग पार्टी मना कर पंपापुर जा रहे थे, तभी बोलाई के समीप यह हादसा हुआ है. (Shajapur car accident) (shajapur Road accident)
कार के उड़े परखच्चे: थाना प्रभारी नरेंद्र कुशवाह ने बताया कि, दुर्घटनाग्रस्त वाहन को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसे के समय कार की रफ्तार काफी तेज रही होगी. क्योंकि हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए हैं. वही हादसे में दम तोड़ने वाले व्यक्तियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सुजालपुर अस्पताल पहुंचाया गया है. यहां पर उनका पोस्टमार्टम किया जा रहा है. हादसे में पवन हाड़ा (30) निवासी पंपापुर गुलाना बबलू कंजर(30) निवासी पंपापुर गुलाना गजेंद्र सिंह ठाकुर (38) निवासी शुजालपुर और दौलत सिंह मेवाड़ा (50) निवासी ग्राम फुलेन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने पूरा मामला जांच में लिया है. शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.
गाड़ी में मना रहे थे पार्टी: अकोदिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो अकोदिया के शराब ठेकेदार की है. नई गाड़ी लेने की खुशी में गाड़ी में सवार सभी लोग पार्टी मना कर पंपापुर जा रहे थे. तभी बोलाई के समीप यह हादसा हुआ. इस हादसे में अकोदिया शराब कंपनी का पुत्र टीनू गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया है. (Shajapur car accident) (shajapur Road accident)