गोपालगंज: जिले के अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी मुकेश कुमार के बाद क्रिकेट खिलाड़ी के श्रेणी में एक और नाम जुड़ गया है. शहर के दरगाह मुहल्ला निवासी अली अहमद हुसैन के बेटे साकिब हुसैन को आईपीएल में अगले साल खेलने का बड़ा मौका मिला है. मंगलवार को दुबई में हुए IPL ऑक्शन में साकिब हुसैन उन खिलाड़ियों में शामिल हो गए, जिनके लिए बोली लगी.
IPL में खेलेंगे बिहार के साकिब: साकिब हुसैन को शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 लाख की बोली लगाते हुए अपनी टीम के लिए खरीद लिया. साकिब केकेआर में तेज गेंदबाज की भूमिका निभाते नजर आएंगे. केकेआर में शामिल होने के बाद गोपालगंज के सदर प्रखंड के दरगाह मोहल्ले में खुशी का माहौल है. बता दें कि साकिब का बेस प्राइज भी 20 लाख रुपए ही था और केकेआर ने 20 लाख रुपए में ही खरीदा है.
साकिब के घर पर जश्न का माहौल: दरअसल दुबई में हुई आईपीएल की नीलामी में 20 लाख में बिके साकिब के घर परिवार के साथ पूरे मुहल्ले में खुशी का महौल है. मित्र और सगे संबंधी उन्हें शुभकामना देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं. एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई जा रही है. वहीं क्रिकेट प्रेमियों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
KKR ने साकिब को 20 लाख में खरीदा: बता दें कि दरगाह मुहल्ला निवासी साकिब के पिता अली अहमद हुसैन पेशे से सेल्ट्रिंग मजदूर हैं. चार भाईयो में तीसरे स्थान के साकिब को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था. शहर के मिंज स्टेडियम में आर्मी की तैयारी के लिए दौड़ने जाता था, जहां क्रिकेट के खिलाड़ियों को देखकर उसके मन में भी क्रिकेट खेलने की तमन्ना जगी. बेहतर क्रिकेटर बनकर परिवार और जिले का नाम रोशन करने का साकिब का सपना सच हो गया है.
बेस प्राइस 20 लाख थी: इंटर तक पढ़ाई करने के बाद साकिब ने क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा और धीरे धीरे आगे बढ़ता गए. आईपीएल ऑक्शन में पहुंचकर अपने बेस प्राइस 20 लाख में उन्हें खरीदा गया है. इस संदर्भ में साकिब ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बहुत खुशी की बात है की मेरा सिलेक्शन केकेआर में हुआ है. इसको लेकर गोपालगंजवासियों के साथ पूरे बिहारवासियों को दिल से शुक्रिया अदा करना चाहूंगा.
"सभी ने यहां तक पहुंचने में बहुत सपोर्ट किया है. साथ ही स्व. टूना भैया का सहयोग रहा है जो इस दुनिया में नहीं हैं, ये दुःख की बात है, उनका सपना था मैं खेलूं. आज वे रहते तो काफी खुश होते. इसके अलावा कुमार भैया जावेद इमाम सिद्दीकी और मेरे कोच रॉबिन सर का भरपूर सहयोग मिला. मेरा बेस प्राइस 20 लाख था और 20 लाख में ही केकेआर टीम ने मुझे पिक किया."- साकिब हुसैन, क्रिकेटर
'आईपीएल के आलावा इंडिया के लिए खेले': साकिब ने शाहरुख खान की केकेआई को धन्यवाद दिया है. उन्होंने भरोसा जताने के लिए केकेआर को शुक्रिया दिया है. साकिब के चाचा ने कहा कि "बहुत ही खुशी की बात है कि पूरे मुहल्ले में जश्न का महौल है. इसके लिए अभी लोगो को दिल से शुक्रिया अदा करते हैं. साथ ही हम यही दुआ करेंगे कि साकिब आईपीएल के आलावा इंडिया के लिए खेले."
इसे भी पढ़ें-