ETV Bharat / bharat

शाह फैसल ने अनुच्छेद 370 के निरसन को चुनौती देने वाली याचिका SC से वापस ली - Jammu and Kashmir special status

शाह फैसल ने याचिका वापस लेने का फैसला इस साल अप्रैल में भारतीय प्रशासनिक सेवा में वापस लेने और संस्कृति मंत्रालय में उप सचिव नियुक्त किए जाने के महीनों बाद किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 20, 2022, 4:55 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 7:10 PM IST

नई दिल्ली : आईएएस अधिकारी शाह (IAS officer Shah Faesal) फैसल ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म करने के राष्ट्रपति के आदेश को चुनौती देने वाली सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली है. फैसल उन 23 याचिकाकर्ताओं में शामिल थे, जिन्होंने अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने के केंद्र के फैसले को चुनौती दी थी. शाह फैसल ने याचिका वापस लेने का फैसला इस साल अप्रैल में भारतीय प्रशासनिक सेवा में वापस लेने और संस्कृति मंत्रालय में उप सचिव नियुक्त किए जाने के महीनों बाद किया.

फैसल ने जम्मू-कश्मीर में अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी बनाने के विरोध में 2019 में सेवा से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, उनका इस्तीफा सरकार ने कभी स्वीकार नहीं किया था और बाद में उन्होंने इसे वापस ले लिया था. अपने इस्तीफे के समय, उन्होंने ट्वीट किया था, “कश्मीर में बेरोकटोक हत्याओं और केंद्र सरकार की ओर से किसी भी विश्वसनीय राजनीतिक पहल की अनुपस्थिति का विरोध करने के लिए, मैंने आईएएस से इस्तीफा देने का फैसला किया है. कश्मीरी जीवन मेरे लिए मायने रखता है.”

बता दें कि मार्च 2019 में, उन्होंने अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी, जम्मू और कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट (JKPM) बनाई.

नई दिल्ली : आईएएस अधिकारी शाह (IAS officer Shah Faesal) फैसल ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म करने के राष्ट्रपति के आदेश को चुनौती देने वाली सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली है. फैसल उन 23 याचिकाकर्ताओं में शामिल थे, जिन्होंने अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने के केंद्र के फैसले को चुनौती दी थी. शाह फैसल ने याचिका वापस लेने का फैसला इस साल अप्रैल में भारतीय प्रशासनिक सेवा में वापस लेने और संस्कृति मंत्रालय में उप सचिव नियुक्त किए जाने के महीनों बाद किया.

फैसल ने जम्मू-कश्मीर में अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी बनाने के विरोध में 2019 में सेवा से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, उनका इस्तीफा सरकार ने कभी स्वीकार नहीं किया था और बाद में उन्होंने इसे वापस ले लिया था. अपने इस्तीफे के समय, उन्होंने ट्वीट किया था, “कश्मीर में बेरोकटोक हत्याओं और केंद्र सरकार की ओर से किसी भी विश्वसनीय राजनीतिक पहल की अनुपस्थिति का विरोध करने के लिए, मैंने आईएएस से इस्तीफा देने का फैसला किया है. कश्मीरी जीवन मेरे लिए मायने रखता है.”

बता दें कि मार्च 2019 में, उन्होंने अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी, जम्मू और कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट (JKPM) बनाई.

Last Updated : Sep 20, 2022, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.