जयपुर. राष्ट्रीय कुश्ती संघ में महिला खिलाड़ियों के यौन शोषण का मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. अब उसी तरह का एक मामला राजस्थान राइफल एसोसिएशन में सामने आया है, जहां गुरु-शिष्य का रिश्ता शर्मसार हुआ है. राजस्थान राइफल एसोसिएशन में कोच शशिकांत शर्मा पर महिला शूटर्स ने उनका यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. उन्हें ओलंपिक में खिलाने, राष्ट्रीय स्तर पर मेडल दिलवाने और सरकारी नौकरी दिलवाने तक का झांसा देकर यौन शोषण किया गया. यह सिलसिला पिछले कई साल से चल रहा है.
पीड़ित खिलाड़ियों ने राजस्थान राइफल एसोसिएशन, नेशनल राइफल शूटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया और राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद तक का दरवाजा खटखटाया, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई. अब यह मामला पुलिस तक पहुंच गया है. इसे लेकर जयपुर के मालवीय नगर थाने में पॉक्सो और आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.
मालवीय नगर थानाधिकारी पूनम चौधरी के अनुसार, राजस्थान राइफल एसोसिएशन में कोच शशिकांत शर्मा के खिलाफ महिला शूटर्स के यौन शोषण का मुकदमा दर्ज हुआ है. प्राथमिकी में 5 नाबालिग-बालिग खिलाड़ियों के यौन शोषण की बात सामने आई है. पीड़िताओं ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया है कि कोच शशिकांत शर्मा ने ओलंपिक में खिलाने, नेशनल मेडल दिलवाने और खेल कोटे से सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर कई बार शोषण किया. यह सिलसिला दो-तीन साल से जारी है. इसे लेकर उन्होंने राजस्थान राइफल एसोसिएशन और नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया तक शिकायत की, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई. अब पुलिस के पास मामला पहुंचा है, जिसकी जांच की जा रही है.
पढ़ें : बृजभूषण सिंह बोले- लाइव नार्को टेस्ट के लिए मैं तो तैयार, क्या खिलाड़ी कराएंगे?
प्रैक्टिस के बाद फ्लैट पर ले जाकर शोषण : पीड़िताओं ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि कोच शशिकांत टारगेट कर महिला शूटर्स को निशाना बनाता था. जो उसके टारगेट पर होती, उन्हें ज्यादा समय प्रैक्टिस करवाता और उसके बाद जगतपुरा स्थित फ्लैट पर ले जाकर जबरन शराब पिलाता. मना करने पर करियर खराब करने की धमकी देकर संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था. इसी तरह कार में साथ लाने ले जाने के बहाने भी वह शोषण करता. टूर्नामेंट के दौरान रूम शेयर करने का दबाव बनाकर भी वह खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाता था.
कई महिला खिलाड़ियों ने छोड़ी शूटिंग : पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि कोच शशिकांत के खिलाफ कई स्तर पर शिकायत के बाद भी पीड़ित खिलाड़ियों की सुनवाई नहीं हुई तो डिप्रेशन में आकर उन्होंने खेल छोड़ दिया. वह लंबे समय से कोच के पद पर है और अपने ऊंचे रसूख का डर दिखाकर शूटर्स को डराता था. जब कोई खिलाड़ी उसकी शिकायत करती तो वह उसे भी बदनाम करने की धमकी देकर चुप कराने का प्रयास करता.
पीड़िताओं के कोर्ट में करवाएंगे बयान : मालवीय नगर थाने में जो प्राथमिकी दर्ज हुई है, उसमें 5 महिला शूटर्स के यौन शोषण की जानकारी दी गई है, लेकिन यह मामला दर्ज होने के बाद अब इसी तरह के कुछ और मामले भी सामने आए हैं. अब कुछ और महिला खिलाड़ियों ने भी पुलिस के पास पहुंच कर अपने साथ हुई घटना के बारे में जानकारी दी है. थानाधिकारी पूनम चौधरी ने बताया कि तीन खिलाड़ियों के पुलिस ने बयान दर्ज किए हैं. अब बाकी शूटर्स के भी बयान लिए जाएंगे. सभी पीड़िताओं के कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान करवाए जाएंगे. इसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.