रुद्रपुरः उधमसिंह नगर के रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के आजाद नगर में जहरीली गैस रिसाव (Toxic gas leak in Rudrapur) होने से कई लोग बेहोश हो गए हैं. घटना की सूचना पाकर एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है. जहरीली गैस के प्रभाव से 32 लोग बेहोश हुए हैं. इन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसके अलावा एसडीएम किच्छा कौस्तुभ मिश्रा सहित एसडीआरएफ के जवान भी जहरीली गैस के संपर्क में आने से प्रभावित हुए हैं. उन्हें भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कबाड़ी की दुकान पर रखे एक सिलेंडर से गैस रिसाव हुआ है. इसके बाद गैस की चपेट में आने से कई लोग बदहवास हो गए. गैस सिलेंडर को टीम द्वार डिस्पोज कर दिया गया है.
जहरीली गैस की चपेट में सीओ आशीष भारद्वाज भी आ गए. आशीष भारद्वाज के साथ ही उनके गनर भुवन चंद्र और चालक गणेश सत्याल भी जहरीली गैस से प्रभावित हुए हैं. बताया जा रहा है कि कबाड़ी की दुकान पर अचानक एक सिलेंडर से ये जहरीली गैस लीक हुई. वहीं, जिला अस्पताल के के अधीक्षक डॉ. एके सिन्हा का कहना है कि अस्पताल पहुंचे ज्यादातर लोगों को सांस की दिक्कत हो रही है. साथ ही गले में इन्फेक्शन और खांसी की समस्या भी हो रही है. सभी को ऑक्सीजन दी जा रही है. डॉक्टरों की टीम लगातार हर रोगी का गहनता से जांच कर रही है. सभी की हालत खतरे से बाहर है.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को रौंदा, गुस्साए लोगों ने लगाया हाईवे पर जाम
वहीं, एडीएम ललित नारायण मिश्र का कहना है कि सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और इंडस्ट्रियल सेफ्टी टीम ने मौके पर पहुंच कर गैस सिलेंडर को खाली स्थान पर पहुंचाया और सिलेंडर को डिस्पोज किया. सभी लोग खतरे से बाहर हैं. इसके अलावा एसपी क्राइम और राजस्व की टीम को कबाड़ का व्यापार करने वाले शख्स के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं. इलाके में इलाके में अवैध रूप से चल रहे ऐसे कार्यों के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा.