ETV Bharat / bharat

KGF स्टार यश के बर्थडे पर बड़ा हादसा, कटआउट लगा रहे 3 फैंस की करंट लगने से मौत - three fans died

KGF star Yash's: गडग जिले के सोरानागी गांव में कन्नड़ अभिनेता और रॉकिंग स्टार यश के जन्मदिन के अवसर पर कटआउट लगाते समय बड़ा हादसा हो गया. बिजली के करेंट की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

KGF star Yash
कटआउट लगा रहे 3 फैंस की करंट लगने से मौत
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 8, 2024, 12:18 PM IST

गडग: सुपरस्टार यश के जन्मदिन के मौके पर कर्नाटक में एक बड़ा हादसा हो गया. यश को जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनका एक बड़ा कटआउट लगाते समय करंट लगने से तीन फैन्स की मौत हो गई. वहीं, तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना कर्नाटक के गडग जिले के लक्ष्मेश्वर शहर के पास सोरानागी गांव में सोमवार तड़के हुई. घायल व्यक्तियों का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मौके पर हुई तीन युवकों की मौत, तीन अन्य घायल
मृतकों की पहचान हनुमंत हरिजन, मुरली नादुमणि और नवीन गाजी के रूप में की गई है. घटना में मंजूनाथ हरिजन, प्रकाश म्यागेरी और दीपक हरिजन गंभीर रूप सेे झुलस गए हैं. जिनका इलाज जारी है. बता दें, गांव के युवाओं का एक समूह 8 जनवरी को 'केजीएफ' सीरीज के सुपरस्टार यश के जन्मदिन के मौके पर उनके प्रति अपने प्यार का इजहार करने के लिए कट-आउट लगा रहा थे. रात में अंधेरा होने के कारण हाईटेंशन बिजली का तार नजर नहीं आया और यह घटना घट गई.

KGF star Yash
कटआउट लगा रहे 3 फैंस की करंट लगने से मौत

स्थानीय विधायक ने शोक संवेदना व्यक्त की
इस घटना के बाद स्थानीय विधायक चंद्रू लमानी ने लक्ष्मेश्वर अस्पताल में घायल लोगों से मुलाकात की और घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. जिले के प्रभारी मंत्री एच.के. पाटिल ने कहा कि उन्होंने डीसी और एसपी से जानकारी जुटाई है और मृतकों के मुआवजे के संबंध में सीएम सिद्धारमैया से चर्चा करेंगे.

सुपरस्टार यश को मृतकों के परिवारों से मिलना चाहिए
इस मामले की जांच के बाद एसपी बी.एस. नेमागौड ने बताया किया कि यश के प्रशंसकों का एक समूह, लगभग नौ सदस्य, लोहे के फ्रेम के साथ एक कट-आउट स्थापित कर रहे थे, जो बिजली के तार के संपर्क में आ गया. जिसकी वजह से यह हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि तीन में से दो घायलों की हालत गंभीर है. वहीं, मृतकों के दोस्तों और उनके परिवारों ने मांग की है कि अभिनेता यश को गांव आकर मृतकों के परिवारों से मिलना चाहिए.

ये भी पढ़ें-

गडग: सुपरस्टार यश के जन्मदिन के मौके पर कर्नाटक में एक बड़ा हादसा हो गया. यश को जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनका एक बड़ा कटआउट लगाते समय करंट लगने से तीन फैन्स की मौत हो गई. वहीं, तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना कर्नाटक के गडग जिले के लक्ष्मेश्वर शहर के पास सोरानागी गांव में सोमवार तड़के हुई. घायल व्यक्तियों का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मौके पर हुई तीन युवकों की मौत, तीन अन्य घायल
मृतकों की पहचान हनुमंत हरिजन, मुरली नादुमणि और नवीन गाजी के रूप में की गई है. घटना में मंजूनाथ हरिजन, प्रकाश म्यागेरी और दीपक हरिजन गंभीर रूप सेे झुलस गए हैं. जिनका इलाज जारी है. बता दें, गांव के युवाओं का एक समूह 8 जनवरी को 'केजीएफ' सीरीज के सुपरस्टार यश के जन्मदिन के मौके पर उनके प्रति अपने प्यार का इजहार करने के लिए कट-आउट लगा रहा थे. रात में अंधेरा होने के कारण हाईटेंशन बिजली का तार नजर नहीं आया और यह घटना घट गई.

KGF star Yash
कटआउट लगा रहे 3 फैंस की करंट लगने से मौत

स्थानीय विधायक ने शोक संवेदना व्यक्त की
इस घटना के बाद स्थानीय विधायक चंद्रू लमानी ने लक्ष्मेश्वर अस्पताल में घायल लोगों से मुलाकात की और घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. जिले के प्रभारी मंत्री एच.के. पाटिल ने कहा कि उन्होंने डीसी और एसपी से जानकारी जुटाई है और मृतकों के मुआवजे के संबंध में सीएम सिद्धारमैया से चर्चा करेंगे.

सुपरस्टार यश को मृतकों के परिवारों से मिलना चाहिए
इस मामले की जांच के बाद एसपी बी.एस. नेमागौड ने बताया किया कि यश के प्रशंसकों का एक समूह, लगभग नौ सदस्य, लोहे के फ्रेम के साथ एक कट-आउट स्थापित कर रहे थे, जो बिजली के तार के संपर्क में आ गया. जिसकी वजह से यह हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि तीन में से दो घायलों की हालत गंभीर है. वहीं, मृतकों के दोस्तों और उनके परिवारों ने मांग की है कि अभिनेता यश को गांव आकर मृतकों के परिवारों से मिलना चाहिए.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.